जब हम अपनी जिंदगी में किसी को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं , और उसके साथ जीवन बिताने के लिए उससे उम्मीद लगा बैठते हैं लेकिन वो हमें बीच रास्ते में ही छोड़कर चला जाता है तो उस समय हमारे दिल से एक ही आवाज निकलती है कि क्यों हमने उससे सारी उम्मीदें और ख्वाहिशें रखी और उससे निस्वार्थ प्रेम किया , उसके लिए हमने रातों को नींद और दिन का चैन खोया । लेकिन फिर भी उसने हमें ठुकरा कर तन्हाई के आलम में लाकर अकेले ही छोड़ दिया ।
अगर उसको छोड़ना ही था तो क्यों वो हमसे मिले ❓
हम तो उन्हें अपने दिल की धड़कनों में बसा रखे थे, लेकिन वे जब हमें छोड़ कर गए, तब ऐसा लगा मानो इस जीवन में अब रखा ही क्या है 😥
👉चारों तरफ तनहाई का मौसम और खामोश रातें हमें जीने नहीं देती 😥 ऐसा लगता है कि कोई हमारे ❤️ दिल की धड़कन को हम से जुदा कर गया , उनके जाने के बाद अब जीने की ख्वाहिश से ही खत्म हो गई ।😥
अब लगता है कि
- 🕺कैसे जिएंगे हम उनके बिना 😥
- 🕺जिन्होंने अपनी खुशी के लिए हमें ठुकरा दिया😥
- 🕺क्या हमने गलत किया या उन्होंने गलत किया❓
- 🕺इसी कश्मकश में हम यह जिंदगी गुजारने लगे😥
- 🕺हमने तो सिर्फ निस्वार्थ भाव से प्रेम किया था लेकिन उन्होंने हमें उस समय बर्बाद किया ,जब सारी उम्मीदें और ख्वाहिशें उनसे ही थी।😥
उनके जाने के बाद ऐसा ही लगता है की
![]() |
तन्हा मौसम है और उदास रात है. ! वो मिल के बिछड़ गये ,ये कैसी मुलाक़ात है. !! दिल धड़क तो रहा है मगर आवाज़ नही है .!!! वो धड़कन भी साथ ले गये कितनी अजीब बात है.!!!!


🙏Thanks for suggestion 🙏