इस लेख में मैं आज आपको एक ऐसे वृक्ष के बारे में बताने वाला हूं जिसकी जड़ों से निरंतर जल प्रभावित होता रहता है. 🤗
दरअसल यहां वृक्ष आम का विशालकाय वृक्ष है यहां मध्य प्रदेश के अंतर्गत देवास जिले की बागली तहसील से करीबन 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भैसुडा़ नामक पर्वत के मध्य भाग में स्थित है।
इस पर्वत पर बहुत सारे वृक्ष हैं लेकिन आम का वृक्ष सिर्फ एक ही है जो बहुत पुराना है ।
यहां वृक्ष काफी विशालकाय होने के साथ-साथ इसकी जड़ों से निरंतर जल प्रभावित होता रहता है लोगों का मानना है कि यहां पर मां अंबा स्वयं विराजमान है, इसी के साथ यहां एक देवभूमि भी है । इस आम के वृक्ष का दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु नियमित आते रहते हैं,यदि आप इस वृक्ष तक पहुंचना चाहते हो तो आपको मध्य प्रदेश के अंतर्गत देवास जिले से होकर बागली तहसील से करीबन पूर्व दिशा की ओर 10 किलोमीटर तक चलना होगा यहां पर आपको बावड़ीखेड़ा नाम का एक गांव मिलेगा ,इस गांव से इस पर्वत को आसानी से देखा जा सकता है, यदि आप इस वृक्ष तक पहुंचना चाहते हो तो इस गांव का कोई भी व्यक्ति आपको आसानी से इस वृक्ष तक पहुंचा सकता है । 🤗
यहां पर आने के पश्चात मन में काफी संतोष का अनुभव होता है और यदि आप एक बार इस वृक्ष तक आ गए तो यहां पर आप बार-बार आना चाहोगे । 🙏
अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पवन के वीडियो को सब्सक्राइब जरूर कीजिएगा ।
और इस जगह का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करिए :- आम का पेड़ - एक अनोखा रहस्य



🙏Thanks for suggestion 🙏