इस लेख में मैं अनुग्रह योजना के स्वीकृत प्रकरणों का पुनः सत्यापन पूर्ण स्वीकृत या अस्वीकृत प्रकरणों की सूची अपने मोबाइल से देखने के बारे में बताने वाला हूं ।🤗
तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढियेगा।
दरअसल इस पेज पर पहुंचने के लिंक आपको यहां क्लिक करना है - List Of Surveyed Members After Beneficiaris Death
यहाँ पर क्लिक करने के पश्चात कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा -✔️
यहां पर आपको सबसे पहले अपने जिले का चयन करना है जिसके लिए यहां क्लिक कीजिए -✔️
आप जैसे यहां पर क्लिक करोगे आपके सामने मध्यप्रदेश के अंतर्गत जितने भी जिले हैं उन सभी जिलों के नाम दिखाई देंगे -✔️
इसमें से आप जिस जिले के अंतर्गत अनुग्रह योजना के स्वीकृत या अस्वीकृत प्रकरणों की सूची देखना चाहते हो उस जिले के नाम पर क्लिक कर देना है -✔️
जिले का चयन करने के पश्चात आपको अपने स्थानीय निकाय का चयन करना है जिसके लिए यहां क्लिक कीजिए -✔️
यहां पर आप जैसे ही क्लिक करोगे आपके सामने शहरी क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम या नगर परिषद और
ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत जनपद का नाम दिखाई देगा .✔️
इनमें से अगर आप शहरी क्षेत्र के अंतर्गत अनुग्रह योजना के स्वीकृत या अस्वीकृत प्रकरणों की सूची देखना चाहते हो तो नगर निगम या नगर परिषद के नाम पर क्लिक करना है ,यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत अनुग्रह योजना के स्वीकृत या अस्वीकृत प्रकरणों की सूची देखना चाहते हो तो आपको अपनी जनपद का चयन करना है 🤗
इसके पश्चात आपको यहां पर कैप्चा फिल करना है -✔️
जिसके पश्चात सदस्यों की सूची देखें पर क्लिक कर देना है -✔️
आप जैसे ही यहां पर क्लिक करोगे आपके सामने कुछ इस प्रकार की लिस्ट दिखाई देगी -✔️
यहां पर आपको मुख्य रूप से सदस्य की संबल आईडी,
श्रमिक कार्ड नंबर ,
श्रमिक का नाम ,
श्रमिक की आयु ,
श्रमिक का जेंडर और
श्रमिक अनुग्रह योजना के पात्र है या नहीं ?✔️
का स्टेटस देखने को मिलेगा .✔️


🙏Thanks for suggestion 🙏