इस लेख के माध्यम से मैं आज आपको बताने वाला हूं कि आप जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला के प्रसव पूर्व जांच के दौरान मिलने वाली ₹4000 की प्रोत्साहन राशि की लिस्ट अपने मोबाइल से कैसे निकाल सकते हो । 🤗
यह जानने के लिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढियेगा ।
दरअसल इस पेज पर पहुंचने के लिए आपको यहां क्लिक करना है - प्रसव पूर्व जांच के उपरांत मिलने वाली ₹4000 की प्रोत्साहन राशि की स्थिति चेक करें (ANC Application Payment Details)
यहां क्लिक करने के पश्चात आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा-✔️
यहां पर आपको सबसे पहले अपने जिले का चयन करना है जिसके लिए यहां क्लिक कीजिए -✔️
आप जैसे ही यहां पर क्लिक करोगे आपके सामने मध्य प्रदेश के अंतर्गत जितने भी जिले हैं उन सभी जिलों के नाम दिखाई देंगे -✔️
इसमें से आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक कर देना है -✔️
उसके पश्चात स्थानीय निकाय का चयन करना है जिसके लिए यहां क्लिक कीजिए -✔️
आप जैसे ही यहां पर क्लिक करोगे आपके सामने जिस जिले का अपने चयन किया था उस जिले के अंतर्गत जितने भी स्थानीय निकाय है उन सभी की लिस्ट दिखाई देगी -✔️
जिसमें मुख्य रुप से शहरी क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम और नगर परिषद के नाम होंगे व ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत जनपद का नाम होगा ।
इसमें से आपको अपने स्थानीय निकाय का चयन कर लेना है -✔️
स्थानीय निकाय का चयन करने के पश्चात आपको यहां पर कैप्चा फिल करना है -✔️
कैप्चा फिल करने के बाद आपको रिपोर्ट देखें पर क्लिक कर देना है -✔️
जिसके पश्चात आपके सामने जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच के दौरान मिलने वाली प्रोत्साहन राशि की लिस्ट कुछ इस प्रकार दिखाई देगी-✔️
इस लिस्ट में मुख्य रूप से आपके जिले का नाम ,
आपके स्थानीय निकाय का नाम ,
संबल योजना के अंतर्गत श्रमिक पंजीयन आईडी,
गर्भवती महिला का नाम ,
गर्भवती महिला के पति का नाम,
प्रसव पूर्व जांच के दौरान जिसने राशि स्वीकृत की है, उसका नाम
स्वास्थ्य केंद्र का नाम
कितने रुपए की राशि संबल योजना के अंतर्गत प्रसव पूर्व जांच के दौरान स्वीकृत हुई है ? वहां राशि दिखाई देगी और
इस राशि का भुगतान किस दिनांक को किया गया ? वहां दिनांक भी यहां पर दिखाई देगी । ✔️

🙏Thanks for suggestion 🙏