इस लेख में बताया गया है कि आप अपने मोबाइल से समग्र आईडी में अपना मूल निवास प्रमाण पत्र को लिंक कैसे कर सकते हो ?
यह जानने के लिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढियेगा ।
इस पेज पर पहुंचने के लिंक आपको यहां क्लिक करना है - समग्र पोर्टल
यहां क्लिक करने के पश्चात कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा -✔️
यहां पर आपको सबसे पहले मूल निवासी प्रमाण पत्र अपडेट करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है -✔️
आप जैसे ही इस पर क्लिक करोगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटर पर दिखाई देगा -✔️
यहां पर आपको अपनी 9 अंकों की समग्र सदस्य आईडी दर्ज करनी है-✔️
इसके पश्चात यहां पर यदि आपका मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल पर रजिस्टर है तो अपना मोबाइल नंबर लिख देना है -✔️
इसके पश्चात आपको यहां पर क्लिक करके अपनी जन्म दिनांक दर्ज करनी है -✔️
उसके पश्चात कैप्चा फिल करना है -✔️
जिसके बाद सदस्य विवरण प्राप्त करें पर क्लिक कर देना हैं-✔️
आप जैसे ही इस पर क्लिक करोगे आपके सामने आपकी जो जानकारी समग्र पोर्टल पर उपलब्ध है वहां दिखाई देगी -✔️
आपको यहां पर नीचे स्क्रॉल करना है उसके पश्चात यहां पर आपको ,आपके मूल निवासी प्रमाण पत्र का पंजीयन क्रमांक दर्ज करना है -✔️
और आपका मूल निवासी प्रमाण पत्र किस दिनांक को बना वहां दिनांक यहां पर दर्ज करनी है -✔️
इसके पश्चात आपको निवास स्थान विवरण प्राप्त करें पर क्लिक कर देना है-✔️
आप जैसे ही इस पर क्लिक करोगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा -✔️
यहां पर आपको नीचे स्क्रॉल करना है आप जैसे ही नीचे स्क्रोल करोगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा -✔️
जिसमें मुख्य रूप से आपका नाम ,
आपके पिता का नाम ,
आपके जिले का नाम और
आपका मूल निवासी प्रमाण पत्र देखने की लिंक दिखाई देगी -✔️
आप इस लिंक की मदद से अपना मूल निवासी प्रमाण पत्र देख सकते हो -✔️
यहां पर आपको उपरोक्त जानकारी ध्यान से देख लेनी है -✔️
इसके पश्चात यहां पर आपको कैप्चा फिल करना है-✔️
कैप्चा फिल करने के पश्चात रिक्वेस्ट डॉमिकल चेंज पर क्लिक कर देना है-✔️
आप जैसे ही इस पर क्लिक करोगे आप का आवेदन समग्र में निवास स्थान परिवर्तन करने के लिए सफलतापूर्वक हो जाएगा । 🤗
यहां पर नीचे स्क्रॉल करने के पश्चात आपको अनुरोध आईडी दिखाई देगी -✔️
इस अनुरोध आईडी को आपको सेव कर लेना है या इसे कहीं पर लिख लेना है ✔️
आप इस आईडी की मदद से आवेदन की स्थिति को जान सकते हो. 🤗

🙏Thanks for suggestion 🙏