Type Here to Get Search Results !

How To Update Domicile Certificate in Samgara | समग्र में मूल निवास अपडेट करना सीखें Full Tutorials

इस लेख में बताया गया है कि आप अपने मोबाइल से समग्र आईडी में अपना मूल निवास प्रमाण पत्र को लिंक कैसे कर सकते हो ? 
यह जानने के लिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढियेगा ।  
इस पेज पर पहुंचने के लिंक आपको यहां क्लिक करना है - समग्र पोर्टल  
यहां क्लिक करने के पश्चात कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा -✔️
यहां पर आपको सबसे पहले मूल निवासी प्रमाण पत्र अपडेट करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है -✔️
आप जैसे ही इस पर क्लिक करोगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटर पर दिखाई देगा -✔️
यहां पर आपको अपनी 9 अंकों की समग्र सदस्य आईडी दर्ज करनी है-✔️
इसके पश्चात यहां पर यदि आपका मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल पर रजिस्टर है तो अपना मोबाइल नंबर लिख देना है -✔️
इसके अलावा यदि आपका मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल पर रजिस्टर नहीं है तो इसे खाली ही छोड़ देना है-✔️
इसके पश्चात आपको यहां पर क्लिक करके अपनी जन्म दिनांक दर्ज करनी है -✔️
उसके पश्चात कैप्चा फिल करना है -✔️
जिसके बाद सदस्य विवरण प्राप्त करें पर क्लिक कर देना हैं-✔️
आप जैसे ही इस पर क्लिक करोगे आपके सामने आपकी जो जानकारी समग्र पोर्टल पर उपलब्ध है वहां दिखाई देगी -✔️
आपको यहां पर नीचे स्क्रॉल करना है उसके पश्चात यहां पर आपको ,आपके मूल निवासी प्रमाण पत्र का पंजीयन क्रमांक दर्ज करना है -✔️
और आपका मूल निवासी प्रमाण पत्र किस दिनांक को बना वहां दिनांक यहां पर दर्ज करनी है -✔️
इसके पश्चात आपको निवास स्थान विवरण प्राप्त करें पर क्लिक कर देना है-✔️
आप जैसे ही इस पर क्लिक करोगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा -✔️
यहां पर आपको नीचे स्क्रॉल करना है आप जैसे ही नीचे स्क्रोल करोगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा -✔️
जिसमें मुख्य रूप से आपका नाम ,
आपके पिता का नाम ,
आपके जिले का नाम और 
आपका मूल निवासी प्रमाण पत्र देखने की लिंक दिखाई देगी -✔️
आप इस लिंक की मदद से अपना मूल निवासी प्रमाण पत्र देख सकते हो -✔️
यहां पर आपको उपरोक्त जानकारी ध्यान से देख लेनी है -✔️
और फिर यहां पर टिक लगा देना है-✔️
इसके पश्चात यहां पर आपको कैप्चा फिल करना है-✔️
कैप्चा फिल करने के पश्चात रिक्वेस्ट डॉमिकल चेंज पर क्लिक कर देना है-✔️
आप जैसे ही इस पर क्लिक करोगे आप का आवेदन समग्र में निवास स्थान परिवर्तन करने के लिए सफलतापूर्वक हो जाएगा । 🤗
यहां पर नीचे स्क्रॉल करने के पश्चात आपको अनुरोध आईडी दिखाई देगी -✔️
इस अनुरोध आईडी को आपको सेव कर लेना है या इसे कहीं पर लिख लेना है ✔️
आप इस आईडी की मदद से आवेदन की स्थिति को जान सकते हो. 🤗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.