Type Here to Get Search Results !

Kabhi Hans Bhi liya karo

खुले बाल काली बिंदी होठों पर लाली मेरी तो जान ही ले गई झुमकेवाली🥰
दिल की तमन्ना है उसे पलकों पर बिठाऊ पर वो 72 किलो की है इस दिल को कैसे समझाऊं😒😝
अच्छी लड़कियाँ घर से बाहर नहीं निकलती वो बॉयफ्रेंड को ही घर पे बुला लेती है😝😂
आंटी कहने के जुर्म में आज मुझे Block कर दिया 45 वर्ष की बालिका ने😐😢
एक बेवफा की याद में हम कुछ ख़ास हो गए, पहले हम लोटा थे पर अब गिलास हो गए।
तेरे बिन मेरी ज़िंदगी पूरी तरह सन्नाटा तू ही मेरी चाय, और तू ही मेरी पराठा ☹️
कुछ लड़कियाँ इतनी पनोती होती है कि उनके जाने के बाद दूसरी मिलती ही नहीं😬
ये कलयुग हैं साहब यहाँ भीड़ को रश कहते हैं जो भीड़ में पसंद आ जाए उसे क्रश कहते हैं😜😅
Kabhi Hans Bhi liya karo, Pawan Parmar image
By Pawan Parmar 
पेट की गैस निकालने के लिए जितने कोण पर....... तिरछा होना पड़ता है ना शायद उसे ही "पादुकोण" कहते है😆
एक ब्यूटीपार्लर के आगे लिखा था सत्यम छुपम तब दिखम सुन्दरम😜
और बताओ घर में इज्जत है ? या मोबाइल की वजह से गँवा दी😝
आप जिसके चक्कर में है वो किसी और के चक्कर में है इसे ही प्रेम चक्र कहते है🥴😢
हुस्न का क्या काम, सच्ची मोहब्बत में जब आँख मजनू हो😜 तो लैला हसीन ही लगती है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.