![]() |
वो गुस्से में भी हम पर रहम कर गई लगाया कस के चांटा और गाल गरम कर गई😑
कभी कभी सोचकर बहुत हँसी आती है अगर मेकअप न होता तो लड़कियों का क्या होता😳😂
जो होता है अच्छे के लिये होता है पर ये अच्छा हमारे साथ कभी नहीं होता😬
एक ही समझने वाली थी मुझे अब वो भी समझदार हो गयी😕
पुराने आशिक वफा तलाश करते थे आज के आशिक जगह तलाश करते है
जिंदगी में मुझे और कुछ नहीं चाहिये बस मेरी पसंद से शादी हो जाये🥰🙈
गलत नजर से देखोगे तो हर तरफ खराबी नजर आएगी सही नजर से देखोगे तो हर सुंदर लड़की तुम्हें भाभी नजर आएगी😜
मुझे ऐसी गर्लफ्रेंड चाहिये जो शरमा शरमा के आधा दुपट्टा ही खा जाए😝
दिल तोड़ के हंसती है ना मेरा अब देखे कौन रिचार्ज कराता है तेरा🙃
लोग पूछते है आसमान में तारे कितने है कोइ नहीं पूछता देश में कुँवारे कितने है😒
किस्मत की किताब लिखने वाले मेरे नसीब में दो या चार गर्लफ्रेंड भी लिख देता😢
मेरा दिल जिस दिल पे फ़िदा है सूना है कुछ दिन बाद उसका ब्याह है😕
जो कहती थी तुझे दिल में लॉक कर दिया आज उसी ने व्हाट्सएप पे ब्लॉक कर दिया🥺
आप दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये करवा देंगे हम आपकी अच्छी जगह शादी तब तक हमारे साथ आँखें चार कीजिये😜
उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया और उस इंतज़ार में जाने कितनों से प्यार किया🤭
कुछ लोग हमारी कदर इसलिए भी नहीं करते क्योंकि बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद😂😜


🙏Thanks for suggestion 🙏