Type Here to Get Search Results !

Shayari collection in Hindi 16

प्यार जो किसी से करोगे रुस्वाई ही मिलेगी वफ़ा जितनी भी करोगे बुराई ही मिलेगी चाहे किसी को कितना भी अपना बना लो जब भी आँख खुलेगी तन्हाई ही मिलेगी😕
pyaar jo kisee se karoge rusvaee hee milegee ,vafa jitanee bhee karoge buraee hee milegee,  chaahe kisee ko kitana bhee apana bana lo ,jab bhee aankh khulegee tanhaee hee milegee, shayari collection in Hindi 16, shayari image, Love Shayari image,
चख लेंगे हम जहर भी तुम्हारे इश्क़ में सब कुबूल है जिस ज़िन्दगी में तू नहीं वो ज़िन्दगी फिजूल है🥰
कौन अपना कौन पराया बुरे वक्त ने सब बताया😓
मेरी यादें,मेरा चेहरा,मेरी बातें रुलायेंगी हिज़्र के दौर में गुज़री मुलाकातें रुलायेंगी दिन तो चलो तुम काट भी लोगे फसानों में जहाँ तन्हा रहोगे तुम तुम्हें रातें रुलायेंगी🥹
जैसे खुशी के आँसू होते है वैसे गम की भी मुस्कान होती हैं
ज़िन्दगी मैं हमेशा नए लोग मिलेंगे कहीं ज्यादा तो कहीं कम मिलेंगे ऐतबार ज़रा सोच कर करना मुमकिन नहीं हर जगह तुम्हे हम मिलेंगे😒
दुआ मांगी थी आशियाने की चल पड़ीं आंधियां ज़माने की मेरा गम न कोई समझ पाया क्यू कि आदत थी मुस्कराने की
बहुत नजदीक हो के भी वो इतना दूर है मुझसे इशारा हो नहीं सकता पुकारा जा नहीं सकता
कभी किसी के दिल से खिलवाड़ मत करना कभी किसी के दिल का दर्द मत बनना जो न दे सको किसी का साथ जिंदगी भर कभी किसी से झूठा प्यार मत करना😔🙏
जाने क्यों ये ज़िन्दगी अब, पीछे छूटती जा रही है आँखें सच बोलने लगी हैं और आवाज़ रूठती जा रही है
तुझ से जो इश्क़ है वो बेहद है क्यूँकि हद और सरहद ज़मीं की होती है दिल की नहीँ
जहाँ ये शब्द कुछ कह नहीं सकते वहाँ संगीत जताता है आंखों में छिपा दर्द तेरा किरदार बताता है ✔
न हारा है ये इश्क़, और न दुनिया थकी है दिया भी जल रहा है हवा भी नहीं रुकी है
तुमने जब भी कसमें तोड़ी मैंने तो बस गिला किया उतना भी मैं बुरा नहीं हूँ जितना तुमने जता दिया😕
कोई आँखों से बात कर लेता है कोई आँखों से मुलाकात कर लेता है बड़ा मुश्किल होता है जवाब देना जब कोई खामोश रह कर सवाल कर लेता है
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है कभी हँसाती है तो कभी रुलाती है पर जो हर हाल में खुश रहते हैं जिंदगी उन्ही के आगे सर झुकाती है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.