खुदा करे मेरी दीवानगी में ये मुकाम आये तेरी शादी के कार्ड में मेरा ही नाम आये🙈
अगर तुम लड़की को भोली समझते हो तो भोले तुम हो वो लड़की नहीं😑
दुआ में याद रखने के जमाने गये चुगली में याद रखते है अब लोग
अकेले आये थे और अकेले ही जाना है फिर साला अकेला रहा क्यूँ नहीं जाता😬
![]() |
तेरी सूरत मेरी आँखों में कुछ इस तरह बस गई जैसे छोटी सी रिक्शा में मोटी आंटी फंस गई🤭
मुझे तो बहुत अच्छा लगता है जब मैं किसी को अच्छा नहीं लगता
आदमी कभी भी इतना झूठा नहीं होत़ा अगर औरते इतने सवाल न करती😔
उन लड़कियों से तो मैं बात भी नहीं करता जो मुझसे पटेगी ही नहीं😏☹️
लड़कियों के तेवर लड़कियों के नखरे गुलाबी होंठ बाल बिखरे इन्हीं की मेहरबानियों से हम खा रहे हैं दर बदर की ठोकरें😬😕
Unmarried होने का सबसे बड़ा नुकसान आप Bed के दोनों तरफ से गिर सकते है


🙏Thanks for suggestion 🙏