Type Here to Get Search Results !

4 line Shayari

किसी को दिल मे छुपाना कोई ग़लत तो नही

किसी को दिल मे बसाना कोई ख़ता तो नही

ये दुनियावालो की नज़र मे बुरा हे तो क्या हुवा

दुनियावाले भी तो इंसान हे कोई खुदा तो नही
💔....✍🏿


सारे करतब दिखाये तुम्हारे लिये 
कितने चेहरे बनाये तुम्हारे लिये। 
यूँ तो दुनिया को भी खूब भाये मगर, 
हम कहानी में आये तुम्हारे लिये।
💔....✍🏿

 हम इश्क नहीं लिखते अदा लिखते हैं,
जब देखते हैं तुम्हें तो दुआ लिखते हैं,

गर देखले तुझे मेरी आँखों से कोई,
जान जाएंगे हम किसे खुदा लिखते हैं.... 
💔....✍🏿

 पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं,
सूरज दुब सकता है पर आसमान नहीं,
धरती सुख सकती है पर सागर नहीं,
तुम्हे दुनिया भूल सकती है पर हम नहीं।
💔....✍🏿

उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे,
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे।
💔....✍🏿

अब भी हसीन सपने आँखों में पल रहे हैं
पलकें हैं बंद फिर भी आँसू निकल रहे हैं
नींदें कहाँ से आएँ बिस्तर पे करवटें ही
वहाँ तुम बदल रहे हो यहाँ हम बदल रहे हैं
💔....✍🏿

इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो 
लेकिन जब वो अकेला होता है, 
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है 
जिसे वो दिल से प्यार करता हैं... ❤️
💔....✍🏿


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.