Type Here to Get Search Results !

Complete information about Kalyani Pension Yojana ।। कल्याणी पेंशन योजना की संपूर्ण जानकारी

आज के इस लेख में मध्य प्रदेश के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना के बारे में बताने वाला हूं, दरअसल इस पेंशन योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश में सन 2018 से की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य कल्याणी महिला को अपने जीवन यापन करने में कोई परेशानी ना हो ,इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक कल्याणी महिला को ₹600 प्रति माह की राशि का भुगतान किया जाएगा.
इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ मापदंड रखे गए, जिसमें मुख्य रुप से
👉कल्‍याणी महिला मध्यप्रदेश की मूल निवासी हो
👉कल्‍याणी महिला की आयु 18 वर्ष या अधिक हो
👉कल्‍याणी महिला आयकरदाता न हो
👉कल्‍याणी महिला शासकीय कर्मचारी/अधिकारी न हो (शासकीय कर्मचारी/अधिकारी से अभिप्राय राज्‍य या केन्‍द्र सरकार या शासन हित पोषित निगम , उपक्रम, संस्‍था के अधीन कार्यरत कर्मचारियों/ अधिकारियों से है।)
👉कल्‍याणी परिवार पेंशन प्राप्‍त न कर रही हो
👉कल्‍याणी महिला का नाम समग्र पोर्टल पर नाम अंकित हो।
🕺तभी वे इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन कर सकती है । मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए इस पेंशन योजना के आवेदन फार्म को भरकर ( यदि कल्याणी महिला ग्रामीण क्षेत्र में रहती है तो वे अपनी ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत और यदि कल्याणी महिला शहरी क्षेत्र में रहती है तो वे नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर परिषद के कार्यालय में ) निम्नांकित दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकती है :-
👉स्वयं की तीन फोटो
👉पति की मृत्‍यु का प्रमाण पत्र
👉आयु की पुष्टि हेतु प्रमाण पत्र
👉बैंक पासबुक
👉आधार कार्ड और
👉9 अंको की समग्र आई.डी.
नोट - आवेदन की स्वीकृति ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत इसके अलावा शहरी क्षेत्र में - आयुक्त, नगर निगम/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका/ नगर परिषद के द्वारा की जाती हैं।
इस योजना में आवेदन के निराकरण की समयावधि लोक सेवा गांरटी अधिनियम-2010 अंतर्गत 15 कार्य दिवस है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.