बागली- जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चारबर्डी में समाज प्रगति सहयोग संस्था द्वारा प्रोत्साहित बागली प्रगति समिति के अंतगर्त प्रात्रता, स्वास्थ्य एंव पोषण कार्यक्रम के द्वारा ग्राम पंचायत विकास कार्य योजना बनाया गई ,जिस दौरान विकास कार्य के प्लान को लेकर पंचायत मुख्यालय पर दिनांक 11 मार्च 2024 को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत चारबर्डी के सरपंच श्री मांगीलाल जी बच्छानिया, रोजगार सहायक रितेश शिवहरे एवं पंचगण साथ ही आँगनवाड़ी कार्यकर्ता श्याणी सिसोदिया व रानी बामनिया और आशा कार्यकर्ता वर्षा मोर्य साथ ही सेल्समैन महेंद्र मोर्य उपस्थित हुये, इनके अलावा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बागली प्रगति समिति के सदस्य पुष्पा दीदी भी उपस्थित रहे ,कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई , कार्यक्रम मे प्रधारे जनप्रतिनिधियों व मुख्यअतिथियो को श्रीफल एवं पुष्पहार से हिस्सेदारी सभा व समुदायक के लोगो के द्वारा सम्मानित किया गया ,
संस्था कार्यकर्ता शीतल मानकर ने कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुये कहा की हम सबका सपना होता कि हमारी पंचायत एक आदर्श गाँव बने, उसके लिए हमारी पंचायत का समग्र विकास होना चाहिए एवं इसी विकास के लिए हम सब ने मिलकर कार्य योजना बनाई जिसमे अधोसंरचनात्मक कार्यों के साथ साथ समुदाय का आर्थिक एवं सामाजिक विकास भी शामिल है साथ ही हिस्सेदारी सभा के सदस्यो व समुदायक के लोगों कि मदद से जल-संवर्धन व भूमिसुधार कार्य, कृषिकार्य ,आजीविका संरचना सहित अन्य विकास कार्य शामिल किए गए है जिसको लेकर ग्राम पंचायत विकास योजना का एक DPR बुक बनाया गया है उसका वाचन भी इस कार्यक्रम के दौरान किया गया एवं ग्राम पंचायत विकास कार्य योजना को कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय ने पंचायत को सौपा , इसी के साथ कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियो एवं ग्रामीणजन का आभार व्यक्त बागली प्रगति समिति के कार्यकर्ताओ के द्वारा करके इस कार्यक्रम का समापन किया गया |



🙏Thanks for suggestion 🙏