Type Here to Get Search Results !

अब सभी बना सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड ।। जानिए कैसे ?

🕺तो दोस्तों 

यदि आपने अभी तक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया है तो आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना है यहां जानने के लिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पड़े ताकि आप अपना आयुष्मान कार्ड आसानी से बनवा सकों. 🤗

Ab sabhi banaa sakte hain apna Aayushman card


तो दोस्तों आयुष्मान भारत , प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के वंचित लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए उत्तरप्रदेश में मंगलवार से विशेष अभियान शुरू हो गया,यह अभियान 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा और इस अभियान के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी (जो अभी तक आयुष्मान कार्ड से वंचित है ) के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में वार्ड व ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर कार्ड बनाए जाएंगे और इन शिविरों की निगरानी के लिए हर ब्लॉक में नोडल टीम का गठन किया गया है। यह टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई है। ताकि इस अभियान को सफल बनाने में किसी भी प्रकार की समस्याएं ना आए । 🤗

इसी के साथ आपको बता दूं कि इस अभियान के माध्यम से उन परिवारों को भी जोड़ा जाएगा जो पहले आयुष्मान भारत योजना की पात्रता की श्रेणी से वंचित होने के कारण वे अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पाए थे, लेकिन अब उत्तरप्रदेश में आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने के लिए उन परिवारों को भी सम्मिलित किया गया, जिन परिवारों के पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्रता सूची के अंतर्गत राशन कार्ड है और उसे राशन कार्ड में कम से कम 6 सदस्य या उससे अधिक सदस्य सम्मिलित हैं, इसके अलावा ऐसे परिवार जिसमें सिर्फ बुजुर्ग हैं , तो उन परिवार के सदस्यों को भी अब आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा और उनके भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे । इसी के साथ आपको बता दूं कि दीपावली पर्व में दूसरे राज्यों में रह रहे सभी लोग जो उत्तर प्रदेश वापस लौट रहे हैं , उनको राशन दुकानदारों की मदद से चिन्हित करके उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा, इसी के साथ ही इस अभियान का व्यापक प्रचार प्रचार भी किया जाएगा, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता के माध्यम से लोगों को गांव यार वार्डों में आयोजित आयुष्मान शिविर के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी , ताकि सभी लोगों को इन शिविरों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और वे इन शिविरों के माध्यम से अपना और अपने परिवार के अन्य सदस्य जो आयुष्मान कार्ड से वंचित है उनका आयुष्मान कार्ड बनवा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.