Type Here to Get Search Results !

All in one shayari collection in Hindi

जाने क्यों, ये कलम हर कहानी लिख जाती है... बेदर्द लहरों के साथ आंखों का पानी भी लिख जाती है... तन्हाई के बाजारों से भी ये शाम खरीदकर लाती है... ये अब हर रोज बातें अनकही सी अनजानी सी लिख जाती है 🥀
रात भी नींद भी कहानी भी हाए क्या चीज़ है जवानी भी🫣
Style 😎 ऐसा करो ☝ की दुनिया देख़ती 👫 जाये और यारी 👫 ऐसी करो ☝ की दुनिया जलती जाए 🔥 😎
इस दुनिया में लाखों लोग 👪 रहते हैं, कोई हँसता 😂 है तो कोई रोता 😭 है, पर सबसे सुखी वही होता है, जो शाम को दो पैग 🥂🍾🍷 मार के सोता v🛌😴💤 है।
ये उदास शाम और तेरी ज़ालिम याद....❤️‍🩹🥀 खुदा खैर करे अभी तो रात बाकि है.....🙂
जिसको सुनाना चाहूँ वो तो सुनता नही ज़माना ख़ामख़ा कान लगाए बैठा हैं😐
क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए, क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए, हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को, बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए 🥀❤️‍🩹
तेरी यादों में पूरी रात आंसू बहा लिए पर ये कमबख्त नींद नसीब न हुई दिल में दर्द का आलम छाया है गुज़रे पलों की यादें हैं साथ मुस्कराहट की रंगीन बातें हैं साथ पर इन अकेली रातों में आँखें खुली रही पूरी रात गुज़र गयी पर नींद नसीब न हुई...
Pawan Parmar ke photo, Pawan Parmar
नाराज़गी ख़त्म हो जायेगी, रूठ जाने से क्या होगा, याद तो फ़िर भी आएगी, भूल जाने से क्या होगा, रिश्ता तो फ़िर भी रहेगा, छूट जाने से क्या होगा, अगर साथ लिखा होगा, जिंदगी के सफ़र में, क़िस्मत फिर ढूंढ लायेगी, दूर जाने से क्या होगा।
दर्द लिखूँ तो तेरी शिकायत होती है...!! मोहब्बत लिखूँ तो मेरी नुमाईश होतीं है..!! वो लफ्ज़ तू खुद आकर लिख जा जिसमें मुकम्मल इश्क की गुंजाइश होती है....!!
tu aaye to dastaan ban jaye door jaye to afsana ban jaye tu ho paas to thik hai na ho tera sath to khuda kare maut ke darwaze khul jaye🙃
बहुत भीड़ थी उसके दिल में मैं भी हट रे__बोल के घुस गयी 🙈🙈🤣🤣
फुर्सत मिले जो दुनिया से इक इनायत इधर भी करना, आज देर से आए हैं महफ़िल में इक शायरी हमारे नाम भी करना।
आपकी आंखों में कुछ महके हुए से राज हैं आपसे भी खूबसूरत आपके अंदाज़ है 😁😍❤️🙈🙈
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.