Type Here to Get Search Results !

Top 10 Heart Touching Shayari in Hindi

हेलो दोस्तों इस लेख में मैं आपके लिए 10 ऐसी शायरियां लेकर आया हूं, जो आपको काफी ज्यादा पसंद आएगी ।

मुझे आज किस्सा बना दिया.. उन्होंने  ने  भी..!!

जो कल  तक.. मुझे अपना हिस्सा बताया करते  थे..❤️

 
सांसे तो रोक लू अपनी,ये तो मेरे बस में है!

यादें कैसे रोकू तेरी, तू तो मेरी नस-नस में है।

उसने हँसते हुए तोड़ा था हमारा रिश्ता...

हम सभी को ये बताते हुए रो देते हैं...

"अभी-अभी एक टूटा तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था,

चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था...!"

रिश्तों की धूप थी – शाम हुई और ढल गई

अब उससे क्या गिला – वो अगर भूल गई

हम दर्द से हाथ ना मिलाते तो क्या करते

हम ग़म केे आँसू ना बहाते तो क्या करते

उसने मांगी थी रौशनी हम से हम खुद को
ना जलाते तो क्या करते...☺

जरूरत ही नहीं उस जीत की जिसमे तुम न हो,
तुम्हारे साथ की खातिर चलो हम हार जाते हैं..!!

एक दिमाग वाला दिल मुझे भी दे दे 
ए ख़ुदा 
ये दिल वाला दिल सिर्फ तकलीफ देता है। 

आवाज़ लगाने पर तो जमाना सुन लेता है

जो खामोशी सुने , उसे मोहब्बत कहते है
🍁🍁

अपनी  मोहब्बत  को वो अंज़ाम दे दूँ,
अपने  हुनर  को मैं  तेरा  नाम दे दूँ!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.