🕺आज के इस लेख में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संदर्भ में लिखा गया है , ताकि आपको सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के बारे में सटीक जानकारी मिल सके और इस विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली सेवाओं व योजनाओं का लाभ आम आदमी को आसानी से मिल सके।🤗
👉तो दोस्तों सबसे पहले बता दूं कि सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का मुख्य उद्देश्य आम आदमी को उनकी पात्रता अनुसार सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके, इसलिए इस विभाग की शुरुआत की गई । इस विभाग के अंतर्गत अनेक प्रकार की सेवाएं और योजनाओं को सम्मिलित किया गया है और उन सेवाओं और योजनाओं को 4 श्रेणियों में विभाजित किया गया जो इस प्रकार है-👇
- सामाजिक न्याय विभाग / Social Assistance
- दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग / Empowerment of Persons with Disabilities
- सामाजिक सुरक्षा विभाग / Social Defense
- भारत सरकार की योजनाएं / GoI Scheme
🕺इस लेख के माध्यम से मैं आपको सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत सभी श्रेणियों में किन-किन योजनाओं और सेवाओं को सम्मिलित किया है ❓ उनके बारे में बताने वाला हूं।🤗
👉जो इस प्रकार है -👇
(1). सामाजिक न्याय विभाग / Social Assistance-
1. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजना
2. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
3. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना
4. राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना
5. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
6. मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना
7. मुख्यमंत्री कन्या विवाह / निकाह योजना
8. मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना
(2). दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग / Empowerment of Persons with Disabilities -
1. छः वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग और मानसिक रूप से अविकसित नि:शक्तजन के लिए सहायता अनुदान योजना
2. नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना
3. मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना
4. मध्यप्रदेश निःशक्त छात्र/छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा में दी जाने वाली फीस, निर्वाह भत्ता, परिवहन भत्ता योजना
5. निःशक्त विद्यार्थियों हेतु छात्रगृह योजना
6. निःशक्त विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु विदेश अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति योजना
7. दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों हेतु कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना 2018
8. निःशक्त व्यक्तियों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
9. निःशक्त विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति, दृष्टिबाधितों को वाचक भत्ता और उत्कृष्ठ विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि
10. UDID
(3). सामाजिक सुरक्षा विभाग / Social Defense -
1. नशामुक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार योजना नियम 2018
2. अशासकीय संस्थाओं का पंजीयन एवं संचालन
(4). भारत सरकार की योजनाएं / GoI Scheme
1. भारत सरकार द्वारा संंचालित योजनाऍ/ कार्यक्रम जिसमें मुख्य रुप से
1.1 - आजीविका और उद्यम के लिए उपेक्षित व्यक्तियों के लिए समर्थन (SMILE)
1.2 - मद्यपान एवं नशीली दवा दुरूपयोग राष्ट्रीय पुरस्कार
1.3 - गरिमा गृह - ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए आश्रय गृह
1.4 - SMILE - आजीविका और उद्यम के लिए उपेक्षित व्यक्तियों के लिए समर्थन
1.5 - अटल वयो अभ्युदय योजना (एवीवाईएवाई)
Note - इस लेख में मध्य प्रदेश में सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली सेवाओं और योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है, अन्य राज्यों में विभिन्न प्रकार की सेवाएं और योजनाएं इस विभाग के अंतर्गत संचालित की जाती है।


🙏Thanks for suggestion 🙏