अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल का पत्र क्रमांक / 1345/612/2014/50-02 दिनांक 08.08.20214 एवं आयुक्त, एकीकृत बाल विकास सेवा मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक / एबाविसे / आईसीडीएस / 2014-15 भोपाल दिनांक 04.01.2015 के अनुसार मौसम परिवर्तन के क्रम में देवास जिले में शीत ऋतु एवं तापमान के गिरावट के कारण जिले की समस्त परियोजना के अन्तर्गत संचालित आंगनवाडी केन्द्रों का समय प्रातः 10:00 बजे से 02:00 बजे तक रहेगा। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर हितग्राहियों को नाश्ता एवं भोजन वितरण का समय क्रमशः प्रातः 10.30 बजे से 11.00 तथा दोपहर 12.30 बजे से 01.00 बजे तक निर्धारित रहेगा।
आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे के मध्य आंगनवाड़ी केन्द्रों का रिकार्ड संधारण एवं गृहभेंट का कार्य पूर्ववत सम्पादित करेंगी।
यह आदेश जारी से प्रभावशील रहेगा।
कलेक्टर जिला देवास (म.प्र.)
देवास, दिनांक – 05/01/2023
🙏Thanks for suggestion 🙏