Type Here to Get Search Results !

मध्याह्न भोजन कार्यक्रम का साप्तहिक मेनू

हेलो दोस्तों,
आज के इस लेख में मैं आज आपको मध्यप्रदेश के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल में मध्यान भोजन कार्यक्रम का साप्ताहिक मेनू बताने वाला हूं । क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के शारीरिक स्तर में सुधार हेतु दोपहर अर्थात मध्यान भोजन दिया जाता है।
इस मेनु के अनुसार ही प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल में बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जाता है।
जो इस प्रकार है -
सोमवार - रोटी के साथ तुअर की दाल और काबुली चने व टमाटर की सब्जी ।
मंगलवार - पुरी के साथ खीर / हलवा और मूंगबड़ी व अलु टमाटर की सब्जी ।
बुधवार - रोटी के साथ चने की दाल एवं मिक्स सब्जी |
गुरुवार - सब्जी वाला पुलाव पकोड़े वाली कढ़ी |
शुक्रवार - रोटी के साथ मूंग की दाल और हरे व सुखे मटर | सुखे चने की सब्जी |
शनिवार - पराठे के साथ मिक्स दाल और हरी सब्जी|

प्रति दिन - भोजन के साथ सलाद / पापड़ | चटनी

अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर - 155343 या 254616 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस लेख का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ भोजन का भी अधिकार मिल सके।
अगर यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो कमेंट करके जरूर बताइएगा 🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.