ATN से कैश निकालने के लिए एसबीआई डेबिट कार्ड का उपयोग निम्नानुसार किया जाता है-
चरण 1 - सबसे पहले आप एसबीआई एटीएम में अपना डेबिट कार्ड डालें 🤗
चरण 2 - भाषा चुने( यदि भाषा चुनने का विकल्प उपलब्ध हो तो)
चरण 3 - अपना पिन नंबर दर्ज करें (ध्यान रखें कि सही पिन ही दर्ज किया जाए ,यदि तीन बार गलत पिन दर्ज करने का प्रयास किया जाएगा तो कार्ड उस दिन के लिए मान्य नहीं रहेगा )
चरण 4 - अपने लेनदेन का चयन करें (यहां आपको स्क्रीन पर कई विकल्प दिखेंगे ,जिसमें फास्ट कैश, कैश विथड्रावल, पिन चेंज, मिनी स्टेटमेंट आदि विकल्पों में से आपको अपने विकल्प का चयन करना है)
चरण 5 - यदि कैश निकालना है, तो आप यहां पर कैश विथड्रावल का चयन करके आपको यहां पर अपनी राशि दर्ज करें 🤗
चरण 6 - लेनदेन की प्रक्रिया पूरी होने पर आपको कैश प्राप्त हो जाएगा🤗
ध्यान दें -
- सामान्यता एटीएम से एक बार कैश निकालते समय 40 करेंसी नोट ही निकल सकते हैं, यदि आप ज्यादा राशन निकालना चाहते हो तो आप देने की निकासी सीमा के भीतर कई बार भी राशि निकाल सकते हो |
- इस एसबीआई डेबिट कार्ड की मदद से आप भारत में किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड से उपलब्ध सेवाओं का लाभ ले सकते हो |
- कुछ एटीएम में आप के खाते का प्रकार अर्थात यहां बचत खाता है या चालू खाता है, का विकल्प चुनने को कहा जा सकता है |
- एटीएम पर किया गया सभी लेनदेन आपके कार्ड से जुड़े बैंक खाते से किए जाएंगे |
(यहां पर बताई गई उपरोक्त प्रक्रिया केवल आपकी जानकारी के लिए बताई जा रही है अलग-अलग एटीएम पर यहां प्रक्रिया अलग-अलग हो सकती है 🤗)

🙏Thanks for suggestion 🙏