अगर आप स्टूडेंट हो और अपनी स्कॉलरशिप की स्थिति के बारे में जानना चाहते हो ?
तो यहां लेख शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढियेगा।
इस लेख के माध्यम से बताया गया है कि आप अपनी 9 अंको की समग्र सदस्य आईडी की मदद से अपनी स्कॉलरशिप की स्थिति और आपकी छात्रवृत्ति कब और कौन से खाते में आई है, इसके बारे में बहुत ही आसानी से जान सकते हो ।🤗
(मात्र 2 मिनिट्स के भीतर )
दरअसल इस पेज पर पहुंचने के लिए आपको यहां क्लिक करना है - शिक्षा पोर्टल ( Student Scholarship Tracking) ✔️
इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा -
यहां पर आपको छात्र या छात्राओं की 9 अंकों की समग्र सदस्य आईडी दर्ज करनी है -
उसके पश्चात यहां पर कैप्चा फिल करना है -
कैप्चा फिल करने के पश्चात ट्रैक बेनिफिट स्टेटस पर क्लिक कर देना है -
![]() |
यहां पर आपको नीचे स्क्रोल करना है-
आप जैसे ही नीचे स्क्रोल करोगे ,आपके सामने उस छात्र या छात्रा की पिछली कक्षा की जानकारी दिखाई देगी -
![]() |
जिसमें मुख्य रुप से किस वर्ष छात्र या छात्रा को स्कॉलरशिप दी गई ? वह वर्ष दिखाई देगा । ✔️
इसी के साथ हि स्कॉलरशिप किस योजना के अंतर्गत दी गई ? उस योजना का नाम दिखाई देगा ✔️ और
किस डिपार्टमेंट से स्कॉलरशिप का भुगतान किया गया ? ✔️
इसी के साथ कितने रुपए की स्कॉलरशिप छात्र या छात्रा को दी गई ? जिसका समग्र सदस्य आईडी आपने दर्ज किया था ✔️
और किस दिनांक को यहां स्कॉलरशिप स्वीकृत हुई ? वह दिनांक भी दिखाई देगी । ✔️
इसी के साथ छात्र या छात्रा का बैंक अकाउंट नंबर का लास्ट 4 अंक भी दिखाई देगा ।✔️
अगर आप किसी भी वर्ष की स्कॉलरशिप का स्वीकृति आदेश डाउनलोड करना चाहते हो तो जस्ट आपको प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है -
आप जैसे ही इस पर क्लिक करोगे आपके सामने उस स्कॉलरशिप का स्वीकृति आदेश कुछ इस प्रकार दिखाई देगा -
आप इसे आसानी से प्रिंट भी कर सकते हो । 🤗













🙏Thanks for suggestion 🙏