इस लेख के माध्यम से मैं आज आपको बताने वाला हूं, कि आप व्हाट्सएप पर डिजी लॉकर को कैसे यूज कर सकते हो ?
दरअसल व्हाट्सएप पर डिजिलॉकर को यूज करने के लिए आपको इस मोबाइल नंबर को सेव कर लेना है - 9013151515
इस नंबर को सेव करने के पश्चात इस नंबर पर hi या hello लिखकर सेंड करना है -
आप जैसे ही hi या hello सेंड करोगे ,आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा-
जिसमें मुख्य रुप से दो विकल्प होंगे पहला कोविन सर्विस और
सेकंड डिजिलॉकर सर्विस -
यहां पर आपको सेकंड वाले ऑप्शन डीजी लॉकर सर्विस पर क्लिक कर देना है -
आप जैसे ही क्लिक करोगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा-
अगर आपका पहले से डिजिलॉकर अकाउंट बना है तो yes पर क्लिक कर देना है -
अन्यथा अगर आपका डिजिलॉकर अकाउंट नहीं बना है तो आपको no पर क्लिक कर देना है-
मेरा पहले से ही डिजिलॉकर अकाउंट बना है इसलिए मैं yes पर क्लिक करता हूं-
जिसके पश्चात कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा-
यहां पर सबसे पहले डिजिलॉकर को व्हाट्सएप पर यूज करने के लिए अपना आधार नंबर एंटर करना है -
आधार नंबर इंटर करने के बाद सेंड कर देना है आप जैसे ही सेंड करोगे ,आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक ओटीपी जाएगा -
उस ओटीपी को यहां पर फिल करना है और सेंड कर देना है-
इसके पश्चात कुछ देर प्रतीक्षा करनी है जिसके पश्चात आप आसानी से व्हाट्सएप के माध्यम से डिजी लॉकर की सर्विस का लाभ ले सकते हो

🙏Thanks for suggestion 🙏