इस लेख के माध्यम से बताया गया है कि आप गुजरात राज्य के अंतर्गत 2002-03 के बीपीएल परिवार की सर्वे लिस्ट अपने मोबाइल से कैसे निकाल सकते हो ?
यह जानने के लिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढियेगा। 🤗
इस पेज पर पहुंचने के लिंक आपको यहां क्लिक करना है - BPL Survey List in Gujarat (Village Wise)
यहां क्लिक करने के पश्चात कुछ इस प्रकार का इंटर प्रेस दिखाई देगा-
यहां पर आपको सबसे पहले गुजरात राज्य के अंतर्गत जितने भी जिले हैं उनमें से अपने जिले का चयन करना है जिसके लिए यहां क्लिक कीजिए -
यहां क्लिक करने के पश्चात आपके सामने गुजरात के अंतर्गत जितने भी जिले हैं उनके नाम की लिस्ट दिखाई देगी इसमें से आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक कर देना है -
इसके पश्चात उस जिले के अंतर्गत जितने भी ब्लॉक है उनकी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए -
इसमें से आपको अपने ब्लॉक का चयन कर लेना है-
ब्लॉक का चयन करने के पश्चात आपको अपने गांव का चयन करना है जिसके लिए यहां पर क्लिक कीजिए -
यहां पर आप जैसे ही क्लिक करोगे आपके सामने उस ब्लाक के अंतर्गत जितने भी गांव हैं उनकी लिस्ट दिखाई देगी इसमें से आपको अपने गांव के नाम पर क्लिक कर देना है -
जिसके पश्चात सबमिट पर क्लिक कीजिए -
आप जैसे ही सबमिट पर क्लिक करोगे आपके सामने उस गांव के अंतर्गत 2002-03 की बीपीएल परिवारों की सर्वे लिस्ट कुछ इस प्रकार दिखाई देगी-
जिसमें मुख्य रुप से परिवार आईडी ,
सर्वे फॉर्म नंबर ,
परिवार के मुखिया का नाम ,
उसका बी पी एल स्कोर
और किस वर्ष सर्वे किया गया ? वहां वर्ष दिखाई देगा-
इस लिस्ट को प्रिंट करने के लिए जस्ट आपको प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है -
आप जैसे ही इस पर क्लिक करोगे ,यहां सर्वे लिस्ट प्रिंट हो जाएगी । 🤗

🙏Thanks for suggestion 🙏