Type Here to Get Search Results !

How to check Old Age Pension Yojana list in UP | Up pension list kaise dekhe 2022 | up pension list

हेलो दोस्तों,
इस लेख के माध्यम से मैं आज आपको बताने वाला हूं कि आप उत्तर प्रदेश के अंतर्गत संचालित की जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन योजना की लिस्ट अपने मोबाइल से कैसे निकाल सकते हो ?
यह जानने के लिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पडियेगा !
इस पेज पर पहुंचने के लिए एक आपको यहां पर क्लिक करना है -  Up Old Age Pension List 
🖕
इस लिंक पर करने के पश्चात कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा -
यहां पर आपको नीचे स्क्रॉल करना है ,आप जैसे ही नीचे स्क्रॉल करोगे आपके सामने वृद्धावस्था पेंशन का विकल्प दिखाई देगा -
और उसके नीचे वृद्धावस्था पेंशन योजना के विषय का विकल्प होगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है-
आप जैसे इस पर क्लिक करोगे ,आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस निकल कर आएगा -
यहां पर आपको नीचे स्क्रोल करना है ।🤗आप जैसे ही नीचे स्क्रोल करोगे,आपके सामने पेंशनर की सूची का विकल्प दिखाई देगा-
जिसमें से आप जिस वर्ष की पेंशनर की लिस्ट देखना चाहते हो आपको उस पर क्लिक कर देना है-
आप जैसे ही उस पर क्लिक करोगे ,आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटर फेस दिखाई देगा, यहां पर आपको उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जितने भी जनपद पंचायत है, उनके नाम की लिस्ट दिखाई देगी-
जिसमें से आपको अपनी जनपद के नाम पर क्लिक कर देना है -
जिसके पश्चात आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा ,यहां पर आपको उस जनपद के अंतर्गत जितने भी विकासखंड है, उन विकासखंड के नाम की लिस्ट दिखाई देगी ,जिस जनपद पंचायत का आपने चयन किया था -
जिसके पश्चात विकासखंड के लिस्ट में से आपको अपने विकासखंड का चयन कर लेना है ,जिसके लिए आपको अपने विकासखंड के नाम पर क्लिक कर देना है-
विकासखंड का चयन करने के पश्चात आप जैसे ही उस पर क्लिक करोगे आपके सामने उस विकासखंड के अंतर्गत जितने भी ग्राम पंचायत है उनके नाम की लिस्ट दिखाई देगी- इसमें से आपको अपनी ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक कर देना है -
उसके पश्चात आपके सामने उस ग्राम पंचायत के अंतर्गत जितने भी ग्राम हैं उनके नाम की लिस्ट दिखाई देगी-
इसी के साथ ही आपको क्वार्टर अनुसार पेंशनर की संख्या दिखाई देगी यहां क्वार्टर तीन-तीन माह में विभाजित है -
आप जिस क्वार्टर के पेंशनर की सूची देखना चाहते हो, जस्ट आपको उस पेंशनर की संख्या पर क्लिक कर देना है -
जिसके पश्चात आपके सामने उस ग्राम के अंतर्गत जितने भी पेंशनर है उनके नाम की लिस्ट कुछ इस प्रकार दिखाई देगी-
जिसमें मुख्य रुप से रजिस्टर्ड संख्या,
 पेंशनर का नाम,
 पेंशनर के पिता या पति का नाम,
 पेंशनर का जेंडर,
पेंशनर की आयु,
पेंशनर की केटेगरी,
पेंशनर का मोबाइल नंबर,
 पेंशनर का पता,
पेंशनर को कितने रुपए की पेंशन प्राप्त हो रही है ?
पेंशनर को,पेंशन किस बैंक में ट्रांसफर की जा रही है ?
और पेंशनर के खाते में पेंशन अमाउंट रिलीज हुआ है या नहीं हुआ है ?
का स्टेटस देखने को मिलेगा ।
Note - उत्तर प्रदेश में मुख्य रूप से ₹3000-₹3000 की 4 किश्तों में पेंशन राशि का भुगतान पेंशनर के खाते में किया जाता है, अर्थात एक वित्तीय वर्ष में 4 क्वार्टर में  ₹3000-₹3000 की 4 किस्ते भेजी जाती है ,अर्थात उत्तर प्रदेश के वृद्धजनों को वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत ₹1000 प्रति माह की पेंशन राशि का भुगतान किया जाता है !🤗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.