Type Here to Get Search Results !

How to check niraashrit Pension Yojana list in UP | How to check vidhva Pension Yojana list in UP

हेलो दोस्तों ,
इस लेख के माध्यम से मैं आज आपको बताने वाला हूं कि आप उत्तर प्रदेश के अंतर्गत संचालित की जाने वाली निराश्रित महिला पेंशन योजना की लिस्ट अपने मोबाइल से कैसे निकाल सकते हो ?
यहां जानने के लिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पडियेगा। 
इस पेज पर पहुंचने के लिए आपको यहां पर क्लिक करना है - Uttar Pradesh Widow Pension Scheme List Check
इस पर क्लिक करने के पश्चात कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा-
यहां पर आपको जस्ट नीचे स्क्रोल करना है ,आप जैसे ही नीचे स्क्रोल करोगे ,आपके सामने पेंशनर की सूची का विकल्प दिखाई देगा -
जिसमें से आप जिस वर्ष के पेंशनर की सूची देखना चाहते हो ,जस्ट आपको उस वर्ष पर क्लिक कर देना है-
आप जैसे ही उस पर क्लिक करोगे ,आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा -
Yahan per pahunchne ke baad aapko niche scroll karna hai
यहां पर आपको उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जितने भी जनपद है उनके नाम की लिस्ट दिखाई देगी ,जिसमें से आपको अपने जनपद के नाम पर क्लिक कर देना है -
जिसके पश्चात आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटर पास दिखाई देगा ,यहां पर आपको उस जनपद के अंतर्गत जितने भी विकासखंड है उनकी लिस्ट दिखाई देगी-
इसमें से आपको अपने विकासखंड के नाम पर क्लिक कर देना है -
जिसके पश्चात आपके सामने उस विकासखंड के अंतर्गत जितने भी ग्राम पंचायत है उनके नाम की लिस्ट दिखाई देगी,इसमें से आपको अपनी ग्राम पंचायत पर क्लिक कर देना है -
ग्राम पंचायत पर क्लिक करने के पश्चात उस ग्राम पंचायत के अंतर्गत जितने भी ग्राम है, उन सभी के नाम की लिस्ट दिखाई देगी -
इसी के साथ आपको क्वार्टर अनुसार पेंशनर की संख्या दिखाई देगी-
यह क्वार्टर तीन-तीन माह में विभाजित है ,आप जिस त्रिमाही की पेंशनर की सूची देखना चाहते हो उस क्वार्टर के अनुसार-
जितने भी पेंशनर किस संख्या दिखाई दे रही है उस संख्या पर आपको क्लिक कर देना है -
आप जैसे उस पर क्लिक करोगे आपके सामने पेंशनर की लिस्ट कुछ इस प्रकार दिखाई देगी जिसमें मुख्य रुप से रजिस्टर संख्या,
 पेंशनर का नाम ,
पेंशनर के पिता या पति का नाम, 
पेंशनर का Gender,
पेंशनर की आयु ,
पेंशनर की कैटेगरी,
 पेंशनर का मोबाइल नंबर ,
पेंशनर का पता ,
और पेंशनर को कितने रुपए की पेंशन प्राप्त हो रही है ?
वहां पेंशन ,पेंशनर को किस बैंक में ट्रांसफर की जा रही है ?
इसी के साथ पेंशनर के खाते में पेंशन अमाउंट रिलीज किया गया है या नहीं किया गया है ? का स्टेटस देखने को मिलेगा -
अगर उत्तर प्रदेश के हम बात करें तो उत्तर प्रदेश में फर्स्ट, सेकंड, थर्ड और फोर्थ क्वार्टर के अंतर्गत पेंशन रिलीज होती है !
अर्थात प्रत्येक तीन 3 महीने के अंतराल में पेंशनर के खाते में पेंशन भेजी जाती है-
जो कि पूर्व में ₹1500 प्रत्येक तिमाही में भेजे जाते थे लेकिन अब पेंशनर की राशि में बढ़ोतरी की गई है, जिसमें प्रत्येक  तिमाही मैं ₹3000 पेंशनर के बैंक अकाउंट में भेजे जाते है-
अर्थात प्रत्येक माह निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत ₹1000 की पेंशन निराश्रित महिला को दी जा रही है ! 🤗

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.