हेलो दोस्तों,
इस लेख में बताया गया है कि आप अपने मोबाइल की मदद से मात्र 2 मिनट के भीतर किसी भी भूमि के भूमि स्वामी का नाम और उसके नाम कितनी भूमि है ?
इसी के साथ उस भूमि की खसरा,खतौनी की नकल और भूमि का नक्शा निकाल सकते हो ?🤔
इस लेख में उपरोक्त पूरी जानकारी बताई गई है, तो इस लेख को पुरा जरुर पडियेगा. 🤗
इस पेज पर पहुंचने के लिए यहां क्लिक 👉 MP Bhulekh करने के पश्चात कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस आपके सामने निकल कर आएगा.
यहां पर आपको भू-अभिलेख पर क्लिक करना है 👇
आप जैसे ही इस पर क्लिक करोगे ,आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा.
यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे ,जिसमें पहला ऑप्शन होगा 🤗
क्या आप भू अभिलेख में खसरा खोजना चाहते हैं ?
और दूसरा ऑप्शन होगा
क्या आप वर्तमान एवं पूर्व वर्ष का खसरा का डिजिटल हस्ताक्षरित प्रतिलिपि प्राप्त करना चाहते हैं ?
यहां पर आपको पहले ऑप्शन जहां पर लिखा है क्या आप भूअभिलेख में खसरा खोजना चाहते हैं ?
तो आपको यहां पर इस पर क्लिक कर देना🤗
आप जैसे ही इस पर क्लिक करोगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस आएगा🤗
यहां पर आपको सर्वप्रथम अपने जिले का चयन कर लेना है उसके लिए आपको सिलेक्टर जिले पर क्लिक करना है आप जैसे ही उस पर क्लिक करोगे आपके सामने मध्य प्रदेश के अंतर्गत जितने भी जिले हैं उन सभी की लिस्ट यहां पर दिखाई देगी .
इसमें से आपको उस जिले पर क्लिक करना है जिसके अंतर्गत आप की भूमि है 🤗
उसके पश्चात उस जिले के अंतर्गत जितनी भी तहसील है उनका चयन करने के लिए सिलेक्ट तहसील पर क्लिक करना है .
जिसके पश्चात उस जिले के अंतर्गत जितने भी तहसील है उन सभी के लिस्ट यहां पर दिखाई देगी
जिसमें से आपको अपनी तहसील को सिलेक्ट कर लेना है.🤗
तहसील को सिलेक्ट करने के बाद आपको अपने गांव को सिलेक्ट करना है ,जिसके लिए सिलेक्ट विलेज पर क्लिक कीजिए.
आप जैसे ही सिलेक्ट विलेज पर क्लिक करोगे आपके सामने उस तहसील के अंतर्गत जितने भी गांव हैं उन सभी के लिस्ट यहां दिखाई देगी .🤗
इस लिस्ट में से आपको अपने गांव का चयन कर लेना है.
अपने गांव का सिलेक्ट करने के पश्चात उसके नीचे तीन ऑप्शन दिखाई देंगे
यहां पर पहला ऑप्शन होगा भूमि स्वामी और सेकंड ऑप्शन होगा खसरा नंबर और थर्ड ऑप्शन होगा प्लॉट नंबर
आप इन तीनों की मदद से भूमि स्वामी और उसके पास कितनी भूमि है और उस भूमि की खसरा खतौनी और उस भूमि का नक्शा देख सकते हो .🤗
मैं इस वीडियो में आपको भूमि स्वामी के नाम से भूमि की खसरा खतौनी और उस भूमि का नक्शा साथ ही उस भूमि के स्वामी के पास कितनी भूमि है ?
उसके बारे में बताऊंगा 🤗
तो आपको लैंड ऑनर को सेलेक्ट करना है.
आप जैसे ही लैंड ओनर को सिलेक्ट करोगे .
आपके सामने जिस गांव का आपने सिलेक्ट किया था ,उस गांव में जिनके पास जमीन है और वहां जमीन किसके नाम पर है ? उस भूमि स्वामी का नाम दिखाई देगा 🤗
यहां पर आपको उस भूमि स्वामी का नाम सिलेक्ट करना है.
जिसकी भूमि की जानकारी आपको चाहिए,जिसके पश्चात आपको सेकंड ऑप्शन दिखाई देगा यहां पर खसरा नंबर या प्लॉट नंबर लिखा है.
इस पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने खाता नंबर या प्लॉट नंबर आएगा .
आपको उसको सिलेक्ट कर लेना है.🤗
और फिर कैप्चा कोड यहां पर डालना है .
और उसके बाद
व्यू डिटेल्स पर क्लिक कर देना है.🤗
आप जैसे ही क्लिक करोगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा .आपको यहां पर नीचे स्क्रॉल करना है.
उसके बाद आपके सामने इस प्रकार का इंटर फेस दिखाई देगा.
इसमें से आपको लैंड पार्सल डिटेल्स को सिलेक्ट करने के लिए आपको प्लस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है .
जिसके पश्चात आपके सामने कुछ इस प्रकार की जानकारी दिखाई देगी.
यहां पर आपको दो ऑप्शन एक्स्ट्रा दिखाई दे रहे हैं जिसमें मुख्य रुप से व्यू खसरा
और
इसमें से यदि आप व्यु खसरा पर क्लिक करोगे ,तो आपके सामने उस भूमि का खसरा कुछ इस प्रकार दिखाई देगा .
जिसको आप आसानी से प्रिंट भी निकाल सकते हो.
और यदि आप इसमें से व्यु मेप पर क्लिक करोगे ,तो आपके सामने उस भूमि का नक्शा कुछ इस प्रकार दिखाई देगा .
आपको इस जमीन का नक्शे की प्रिंट निकाल लेना है .
जिसके पश्चात वापस से आपको बेक आना है,इसके पश्चात आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा .
यहां पर आपको खतौनी पर क्लिक कर देना है .
आप जैसे ही इस पर क्लिक करोगे आपके सामने उस जमीन की खतौनी की नकल दिखाई देगी ,जो इस प्रकार होगी.🤗
आपको इसकी भी प्रिंट निकाल लेनी है .
तो दोस्तों आप इस प्रकार से किसी भी जमीन का जो मध्य प्रदेश के अंतर्गत आती है ,तो उस जमीन के मालिक का नाम और उस मालिक के नाम कितनी जमीन है ?
साथ ही उस जमीन की खसरा की नकल और उस जमीन की खतौनी की नकल और उस जमीन के नक्शे अपने मोबाइल से आप घर बैठे मात्र 2 मिनट के भीतर निकाल सकते हो.🤗



























🙏Thanks for suggestion 🙏