✿┅═══❁✿🌺✿❁═══┅✿ जो बीत गया सो बीत गया… आने वाला सुनहरा कल है वो….. मैं कैसे भुला दूँ दिल से उसे… मेरी हर मुश्किल का हल है वो ✿┅═══❁✿🌺✿❁═══┅✿ 💔😢❤😢❤😢❤😢❤😢❤
❝😎😋😜❞ ❛आज भी चाँद को देखकर मुझे अक्सर तेरी याद आती है, ख्वाब में अब भी'तेरा चेहरा और आईने में 'तेरी सुरत नजर आती है।❜
❛तकदीर ने चाहा जैसे ढल गये हम, बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गये हम। किसी ने विश्वास तोड़ा किसी ने दिल, और लोगों को लगता है की बदल गये हम।❜
न खेल दिल से मेरे न जज़्बातों से बहुत बुरी तरह टूटा है ये दिल अब डर लगता है इश्क़ की बातों से...
किसी शायर से कभी उसकी उदासी की वजह पूछना . दर्द को इतनी ख़ुशी से सुनाएगा की प्यार हो जायेगा ।
यह तो सोचा तुमने की तुम्हारे पीछे पड़े थे हम, पर, ये नहीं जाना की खुद से आगे माना हुआ था तुम्हें...
छोड़कर तुझको हम तेरी सौत से दोस्ती कर ले...... इतना ना घुमा जिन्दगी की मौत से दोस्ती कर ले....
रात गहरी थी डर भी सकते थे हम जो कहते थे कर भी सकते थे तुम बिछड़े तो ये भी ना सोचा हम तो पागल थे मर भी सकते थे ।
इंसान हँसता तो सबके सामने है लेकिन रोता सिर्फ उसी के सामने है जिससे वो खुद से ज्यादा भरोशा और प्यार करता है....
तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा … तुझसे प्यार किया हे कोई गुनाह नही, जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा ।
सबको मेरे बाद रखियेगा, आप मेरे है... ये याद रखियेगा...!!
मेरी आंखों में जो नमी है.. वजह तुम नहीं, तुम्हारी कमी है ।
ये दस्तूर है शहर -ए- मोहब्बत का... जिसे सिद्दत से चाहो, वो कभी नहीं मिलता...!
शिकायतों की पाई - पाई जोडी थी मैंने , उसने गले से लगा कर सारा हिसाब रखराब कर दिया...!
वो ज़रा निगाहें तो उठायें , कह दूं मैं प्यार का सलाम ... और निगाहें झुकने से पहले ही , सरी उम्र लिख दूँ उनके नाम .

🙏Thanks for suggestion 🙏