Type Here to Get Search Results !

Thought lifestyle collection in Hindi

💯 परेशानी और दुःख में जो अनुभव और सिख मिलती है वह सीख दुनियां का कोई भी स्कूल नहीं दे सकता॥ 🌸✍ ━━━━✧❂✧━━━━
💯 जब तक किसी काम की शुरुआत नहीं होती है, तब तक उस काम को पूरा करना संभव नहीं है। सकारात्मक सोच के साथ काम शुरू करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी। 🌸✍ ━━━━✧❂✧━━━━
💯 बीते समय को बदल नहीं सकते, लेकिन आने वाला कल हमेशा हमारे हाथ में होता है। वर्तमान में ऐसे काम करे जिनकी वजह से भविष्य सुखद हो। 🌸✍ ━━━━✧❂✧━━━━
💯 बदला लेने में कोई भलाई नहीं,बल्कि बदल जाने में ही भलाई है। शिक्षा यह नहीं सिखाती की ताकतवर कैसे बनना हैं? बल्कि यह सिखाती है की ताकतवर बनने के बाद भी कमजोर लोगों का ख़्याल कैसे रखना हैं? 🌸✍ ━━━━✧❂✧━━━━
💯 दुनियां का हर शौक पाला नहीं जाता ✔ कांच के खिलौने को उछाला नहीं जाता ✔ मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती हैं आसान ✔ क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता ✔ 🌸✍ ━━━━✧❂✧━━━━
जो मनुष्य अपने बुरे समय में भी अपने कामों में लगा रहता है, उसके लिए बुरा समय भी अच्छे समय में बदल जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.