Type Here to Get Search Results !

Shayari collection in Hindi 6

खिड़की से झांकता हूँ मै सबसे नज़र बचा कर, बेचैन हो रहा हूँ क्यों घर की छत पे आ कर, क्या ढूँढता हूँ जाने क्या चीज खो गई है, इन्सान हूँ शायद मोहब्बत हमको भी हो गई है 🌸✍

 


वो शमा की महफ़िल ही क्या, जिसमे दिल खाक ना हो, मज़ा तो तब है चाहत का जब, दिल तो जले, पर राख ना हो. 🌸✍
मैने दुनिया के सातों आसमान देखे है, मैने साथ चलते लोग बेजान देखे है, देखी है मैने आँधियों में पत्तों की उड़ाने, मैने सर से पांव खोखले इंसान देखे हैं। 🌸✍
मेरी ख़ामोशी को समझ जाती हो तुम, मुझे पता है बहुत चाहती हो तुम. 🙂 🌸✍
बदनामी का डर हो तो मोहब्बत छोड़ दें, इश्क की गलियों में आओगे तो चर्चे जरूर होंगे. 🙂 🌸✍
😍😢😢 वो रत दर्द सितम की रात होगी , जिस दिन रुक्सत उनकी बारात होगी उठ जाता हूं नींद से अक्सर ये सोचकर की एक गैर के बाहो में मेरी सारी कायनात होगी। 🌸✍

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.