Type Here to Get Search Results !

Shayari collection in Hindi 12

❝जिसकी याद मे हमने खर्च की जिन्दगी अपनी, वो शख्श आज मुझको गरीब कह के चला गया।❜❜
❝दर्द तो अपने ही देते हैं पराये तो गलती से, धक्का लगने पर भी सॉरी बोल देते हैं।❜❜
❝बराबर खफा हो बराबर मनाये, ना तुम बाज आओ ना हम बाज आये।❜❜
❝तड़प है, कसक है, खलिश है और सजा है, कौन कमबख्त कहता है कि इश्क़ मे मजा है।❜❜
❝दिल का खेल था , तुम दिल से ही खेल गए।❜❜
❝अंधे निकालते हैं नुक्स मेरे किरदार में, बेहरो को शिकायत है कि मैं गलत बोलता हूं।❜❜
❝जिस हालात से गुज़र रहे हैं हम, कोई और होता तो कबका गुजर जाता।❜❜
❝पहन के पायल जब वो मासूम सी घर से भरा आती है ना जाने छन छन की आवाज से कितने ही दिल घायल कर जाती हैं।❜❜
❝आजकल रोज इश्क़ मे हदे पार की जा रही है रोज नयी प्रेम कहानियाँ अखबार की जा रही है।❜❜
❝क़ुर्बान हो जाना वो इश्क़ नहीं, बदल जायेंगे रास्ते दो दिन में जनाब फिर कोई जिक्र नहीं।❜❜
❝तू मेरा में तेरा बाकी मतलब का संसार, महादेव में करता हूं तुमसे बेहद ज्यादा प्यार।❜❜
❝काश यादों को भी मौत आती, तो तुम ख्यालों में आकर, यूँ ना सताती।❜❜
❝आज़ जिन्दा है कल मर जाएंगे, हम कामयाब होंगे और ये साले जल जाएंगे।❜❜
❝मतलबी दुनियां में महादेव, तुम ही हमारे हो, हमारी डूबती नैया के महादेव, तुम ही सहारे हो।❜❜
❝शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम, आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे।❜❜
❝बिन वजह गुस्सा हो तो तुम्हे चुप रहना होगा, तुम्हे आशिक़ी का शौक है तो ये सब भी सहना होगा।❜❜
❝कुछ भी ना बचा हर बात हो गई, आओ चाय पिएँ बहुत रात हो गई।❜❜
❝कुछ यूँ भर लिया है मैंने अपनी आँखों में उन्हें, अब ये आइना मुझे मेरी तस्वीर नहीं दिखाता।❜❜
❝अग़र मग़र और काश में हूँ, मैं खुद अपनी तलाश में हूँ।❜❜
❝शायद उसे भी लग गई इस दौर की हवा , उसके आने जाने का अब रास्ता बदल गया।❜❜
❝जब जिम्मेदारियों ने थामी उंगली हमारी, तब मुहब्बत को कंधे से उतार दिया हमने।❜❜
Shayari collection in Hindi, shayari, shayari image, nature love,satyta

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.