Type Here to Get Search Results !

Sad Shayari Collection in Hindi 3

 

मेरी कब्र की मचान पर शीशे लगा देना,

 उसे देखने की आखरी मुराद बाकी है😭💔

 
मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर,

 उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया​😭💔

आजाद कर दिए हमने अपने मनपसंद लोग,

अब ना कोई ख्वाहिश रही ना कोई रोग...😭💔

शाम तक सुबह की नजरों से उतर जाते हैं,

इतने समझौतों पे जीते हैं कि मर जाते हैं।🙂...😭💔

"तुमने भी उस वक्त बेवफाई की, 



जब यकीन आखिरी मुकाम पर था !!".😭💔

बस उसके बाद मैंने गलतियां सुधार ली

मोहब्बत मेरी आख़री गलती थी ...😭💔

जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,

वही दुनिया बदलते जा रहे है।😎

तुम्हारे क़द से क़द तो कम है मेरा, 

तुम्हारी सोच से लेकिन बड़ा हूँ.🙋

तुम्हीं पर एक दिन भारी पड़ेंगे,

तुम्हारे पैंतरे है जिस तरह के!!💔

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.