![]() |
| मैं नज़र से पी रहा हूँ ये समाँ बदल न जाए, न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाए.....❣✍🏿 |
![]() |
| मेरी तस्वीर में रंग और किसी का तो नहीं , घेर ले मुझको सब आके, मैं तमाशा तो नहीं , ज़िन्दगी तुझसे हर इक साँस पे समझौता करूँ , शौक़ जीने का है मुझको, मगर इतना तो नहीं. |
![]() |
| पाया तुम्हे तो सपने सच लगने लगे; तुम अज़नबी आज अपने लगने लगे; होता नहीं यकीं खुद की किस्मत पर; तुम मेरी धड़कन मे बसने लगे। |
![]() |
| हमारी मोहबत् ज़माने की मोहताज नहीं रूह का नूर है जिस्मों का अंधकार नहीं जो तेरी सांसों से लिखदे ऐसी क़िताब है हम जनाब ये इश्क़ है खुदा का फरमान नहीं....❣✍🏿 |
![]() |
| अरसा हुआ है बिछड़े हुए,पर आज भी ख्याल आता है तेरा.... रुक जाती है कलम लिखने से पहले अगर कहीं नाम आता है तेरा.....❣✍🏿 |
![]() |
| जमाना जिस्म मिलाने का है, हम दिल मिला बैठे हैं, सजा तो मिलनी ही थी, हम यार को खुदा बना बैठे हैं ......❣✍🏿 |







🙏Thanks for suggestion 🙏