Type Here to Get Search Results !

Best Shayari Collection in Hindi

 

तुम्हारे चेहरे से रोशन हो जाती हैं रातें मेरी,

मुझे किसी चांद का इंतजार नहीं होता........❣✍🏿

एक हसीन सा एहसास बनाकर तुम ;
मुझे हर पल अपनी निगाहों में रखना !

छू ना सके मुझे ये बहकी सी हवाए ;
मुझे कैद ऐसे अपनी बाँहों में रखना !

मैं ख़ाक हूँ ,देखो बिखर ना जाऊं कहीं ;
मुझे समेट कर अपनी आग़ोश में रखना !..❣✍🏿

गमों की आँधियों में एक दीपक हो खुशी का,

यही बस फलसफा यारों हमारी जिंदगी का,

उदासी और दुःख जिस पर लिखे हों,

वो पन्ना खाक हो जाये हमारी डायरी का...❣✍🏿

झूठ ही झूठ है दुनिया में, सच को समझें कैसे,..!

नक़ाबों से भरे बाज़ार में, आईना बेचें कैसे ..!!...❣✍🏿

इस दिल को किसी की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही,
पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है..
 
❤️🌸🌸❤🌸🌸❤🌸🌸❤

❤️🍃

मैं अपनी मोहब्बत शिद्दत से निभा रहा हूँ ,

आजकल मैं तुझे ख़्वाबों में चाह रहा हूं......❣✍🏿

❤️🍃

मैं इत्तेफ़ाक़ से मिल जाते हो ,जब तुम राह में कभी.....

युँ लगता है करीब से ज़िन्दगी जा रही हो जैसे......❣✍🏿

❤️🍃
मैं अपने शब्दों की बारात लाऊंगा...!!

तुम अपनी ग़ज़ल को घूंघट में रखना!!!!...❣✍🏿

❤️🍃
थोड़ा सा ..छुप छुप कर खुद के लिये भी जी लिया करो ..

कोई नही कहेगा कि थक गये हो आराम करों.....❣✍🏿

❤️🍃
ये बन्द कराने आये थे तवायफों के कोठे......

मगर सिक्कों कि खनक देख कर ख़ुद ही मुजरा कर बैठे...!!!....❣✍🏿

❤️🍃
अपनी लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है....

सैलाब तो उमड़ता है जीत जाने के बाद......❣✍🏿

❤️🍃
सिर्फ शब्दों से न करना, किसी के वजूद की पहचान

हर कोई, उतना कह नहीं पाता,जितना समझता और महसूस करता है...❣✍🏿


❤️🍃
चेहरा देख कर नही जान पाओगे हक़ीक़त मेरी.....

कहीं पत्थर कहीं मोती तो कहीं आईना हूँ मैं.....❣✍🏿

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.