🕺इस लेख में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारे में बताया गया है जिसकी शुरुआत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में जनवरी 2017 से की गई थी यहां योजना एक केंद्र प्रवर्तित योजना है, जिस का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा । इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला के प्रथम प्रसव पर ₹5000 की राशि का भुगतान सरकार द्वारा दिया जाता है।🤗
![]() |
🕺इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिला के प्रथम प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात पर्याप्त आराम मिल सके , जिससे गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य संबंधित व्यवहार में सुधार हो सके ।🤗
🕺आप सभी यहां गर्भवती महिला गर्भावस्था के दौरान किसी भी प्रकार की मजदूरी नहीं कर सकती, जिस कारण मध्य प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गई ताकि गर्भवती महिला को गर्भावस्था के दौरान अपनी मजदूरी हानि न हो, जिसके लिए उन्हें आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में मातृत्व लाभ की राशी का इस योजना के तहत भुगतान किया जाएगा। और वे इस राशि की मदद से अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रख सकेंगी।🤗
🕺प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ लेने के लिए निम्न आवश्यक शर्तें भी रखी गई है , जिनका पालन करना अनिवार्य है तभी गर्भवती महिला इस योजना का लाभ ले सकती है। 🤗
- महिला को जैसे ही पता चलता है कि वहां गर्भवती है उसके उपरांत जितनी जल्दी हो सके, आगनबाडी केंद्र में अपना पंजीयन कराये
- बैंक या डाकघर में अपना बचत खाता खोले एव उसे अपने आधार नम्बर से लिंक करवाए
- आगनबाडी कार्यकर्त्ता अथवा ANM द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य संबंधित सेवाओ की मांग करे और अपना नियमित टीकाकरण स्वास्थ्य जांच करवाएं
- आगनबाडी केंद्र में आयोजित होने वाले मंगल दिवस (गोद भराई ,अन्नप्राशन एव सुपोषण दिवस ) कार्यक्रमों में नियमित भागीदारी कर पोषण एव स्वास्थ्य संबंधी जानकारिया प्राप्त करे
- गर्भवती महिला यहां भी सुनिश्चित करे की आपको दी गई सेवाओ एव सलाह को मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड (MCP card) में दर्ज किया गया है
🕺अगर आपने उपरोक्त बताई गई सभी शर्तों का पालन किया है तो आप इस योजना के अंतर्गत लाभ ले सकती है , जिसके लिए आपको अपने नजदीक की आंगनवाड़ी में अपना आवेदन करना होगा , ध्यान रहे इस योजना के अंतर्गत आवेदन का कोई भी शुल्क नहीं देना यहां निशुल्क है । जिसके उपरांत आपको इस योजना के तहत ₹5000 की राशि का भुगतान तीन किस्तों में DBT स्कीम के माध्यम से आपके आधार से लिंक बैंक या डाकघर खाते में सीधे जमा किया जाएगा।🤗
🕺इसी के साथ आपको मैं बताना चाहूंगा कि इस योजना के अंतर्गत ₹5000 की राशि का भुगतान तीन किस्तों में किया जाता है जिसमें आपको तीनों किस्तों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा, जो निम्नानुसार है -👇
👉1. अगर आपने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत अपना आवेदन किया है तो उसकी पहली किस्त से ₹1000 प्राप्त होगी , यह राशि प्राप्त करने के लिए निम्न दस्तावेजों को अपने आवेदन फार्म के साथ अपने नजदीक की आंगनवाड़ी में जमा कराएं -🤗
- गर्भवती महिला का आगनबाडी केंद्र में पंजीयन
- गर्भवती महिला के द्वारा स्वय के एव पति के आधार कार्ड का विवरण
- गर्भवती महिला द्वारा लिखित सहमति उपलब्ध कराना
- गर्भवती महिला द्वारा स्वय /पति/पारिवारिक सदस्य का मोबाइल नम्बर
- गर्भवती महिला द्वारा स्वय के बैंक या डाकघर खाते का विवरण
👉2. इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत दूसरी किस्त में ₹2000 मिलेंगे जिसके लिए उपरोक्त दस्तावेजों के साथ निम्न दस्तावेज लगेंगे -🤗
- गर्भावस्था के 06 माह के अन्दर कम से कम एव बार प्रसव पूर्व जाँच होने पर
👉3. साथ ही अंतिम किस्त यानी तीसरी किस्त के अंतर्गत ₹2000 की राशि कब तक किया जाएगा जिसके लिए उपरोक्त दस्तावेजों के साथ ही निम्न दस्तावेज लगेंगे -🤗
- बच्चे के जन्म का पंजीकरण होना
- बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्व होने पर (बीसीजी, ओपीव्ही, डीपीटी एव हेपिटाईटस –बी अथवा समतुल्य)
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- सरकारी अस्पताल से प्राप्त छुट्टी का कार्ड
नोट - अगर आप ने पूर्व में आवेदन किया है लेकिन आपको इस योजना के अंतर्गत राशि का भुगतान नहीं मिला है तो आप अपने जिले के कलेक्टर के पास द्वितीय अपील भी कर सकती है।


🙏Thanks for suggestion 🙏