🕺आज का यहां लेख विशेषकर लाडली बहना योजना में आवेदन करने से पूर्व किन-किन बातों का ध्यान रखना है ❓ के संदर्भ में लिखा गया है ।🤗 जिसके लिए आपको इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ना है ।
अगर आप मध्य प्रदेश के मूल निवासी है और लाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिए पात्र है तो आपको निम्न बिंदुओं का विशेष ध्यान रखना होगा, जिसके पश्चात ही आप लाडली बहना योजना में अपना आवेदन सफलतापूर्वक कर सकती है अन्यथा आपका आवेदन निरस्त हो सकता है 🥲
🕺 Ladli bahana Yojana में आवेदन करने से पूर्व निम्न बिंदुओं का विशेष ध्यान रखें - 👇
१.) आपकी समग्र सदस्य आईडी में आधार की स्थिति 🤗
२.) समग्र में मोबाइल नंबर की उपलब्धता 🤗
३.) बैंक खाते में आधार की स्थिति 🤗
४.) बैंक खाते में डी.बी.टी. सक्रिय की स्थिति 🤗
और
५.) समग्र में फोटो की उपलब्धता ।🤗
👉अगर उपरोक्त दिखाई गए सभी पांचों बिंदुओं पर (हां )की स्थिति होती है ,तो आप लाडली बहना योजना में अपना सफलतापूर्वक आवेदन कर सकती हो।🤗
🕺 इन बिंदुओं की स्थिति आप अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप की मदद से घर बैठे हैं आसानी से देख सकते हो जिसके लिए यहां लेख जरूर पढ़े - https://www.satyta.com/2023/04/blog-post_60.html

🙏Thanks for suggestion 🙏