यहां पेड़ मध्य आकार का होता है, जिसकी लंबाई 20 से 30 मीटर के लगभग पाई जाती है यहां पेड़ भारत के सभी स्थानों पर पाए जाते हैं क्योंकि यहां वृक्ष उष्णकटिबंधीय है साथ ही यह पेड़ मैदानी क्षेत्रों के अलावा जंगलों में भी पाए जाते हैं यहां एक सदाबहार वृक्ष होने के साथ-साथ अपने फूलों और फलों के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय है,
हालंकि इसके फूलों से दारू बनती है जो सेहत के लिए हानिकारक होती है, लेकिन अगर इस पेड़ की छालों की बात करें तो उसके सेवन से हमारे शरीर को काफी लाभदायक प्रभाव देखने को मिलते हैं। इस वृक्ष के फूलों का भाव बाजार रेट में ₹30 प्रति किलो ग्राम है।

🙏Thanks for suggestion 🙏