🕺इस ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम पंचायत गुवाड़ी के सरपंच दुर्गा बाई पति गोविंद जी के द्वारा की गई , जिसमें सरपंच द्वारा निम्न तय एजेंडो पर विस्तार पूर्वक ग्राम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों से चर्चा की गई -
1. लाडली बहना योजना पर चर्चा 🤗
2.बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 पर चर्चा 🤗
3. बेटी बचाओं बेटी पढाओ योजना पर चर्चा 🤗
4. स्कूलों और ऑगनवाडी केन्द्रों में स्वच्छ जल की उपलब्धता पर चर्चा 🤗
5. ग्राम गौरव दिवस कार्यक्रम पर चर्चा 🤗
6. शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल-जल योजना के रख-रखाव की व्यवस्था 🤗
7. कुपोषण मुक्त ग्राम पर चर्चा 🤗
8. शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम सभा के समक्ष रखना 🤗
9. विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं में लाभ लेने वाले हितग्राहियों की सूचियों का वाचन 🤗
10. अन्त्योदय सर्व पर चर्चा 🤗
11. हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर (आरोग्यम) में प्रदाय की जाने वाली एवं स्वास्थ्य विभाग संबंधी योजनाओं पर चर्चा 🤗
12. अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से- (जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय निर्माण योजना मेड बंधन चेक डैम तालाब नवीनीकरण और गहरीकरण साथ ही अन्य विकास संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।) 🤗
इस ग्राम सभा में समुदाय और पंचायत के कार्यों के संदर्भ में भी चर्चा की गई ।

🙏Thanks for suggestion 🙏