Type Here to Get Search Results !

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गुवाड़ी में आयोजित हुई ग्राम सभा

बागली - आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बागली विकासखंड की ग्राम पंचायत गुवाड़ी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसी के साथ आपको बता दूं कि 🕺हर वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च के मध्य 5 ग्राम सभाएं प्रतिवर्ष हर पंचायत में करना अनिवार्य है, जिसमें 14 अप्रैल कि ग्रामसभा भी सम्मिलित है ,इसके अलावा यदि पंचायत या समुदाय चाहे तो वे किसी भी समय विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर सकते हैं ।🤗
🕺इस ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम पंचायत गुवाड़ी के सरपंच दुर्गा बाई पति गोविंद जी के द्वारा की गई , जिसमें सरपंच द्वारा निम्न तय एजेंडो पर विस्तार पूर्वक ग्राम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों से चर्चा की गई -
1. लाडली बहना योजना पर चर्चा 🤗
2.बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 पर चर्चा 🤗
3. बेटी बचाओं बेटी पढाओ योजना पर चर्चा 🤗
4. स्कूलों और ऑगनवाडी केन्द्रों में स्वच्छ जल की उपलब्धता पर चर्चा 🤗
5. ग्राम गौरव दिवस कार्यक्रम पर चर्चा 🤗
6. शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल-जल योजना के रख-रखाव की व्यवस्था 🤗
7. कुपोषण मुक्त ग्राम पर चर्चा 🤗
8. शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम सभा के समक्ष रखना 🤗
9. विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं में लाभ लेने वाले हितग्राहियों की सूचियों का वाचन 🤗
10. अन्त्योदय सर्व पर चर्चा 🤗
11. हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर (आरोग्यम) में प्रदाय की जाने वाली एवं स्वास्थ्य विभाग संबंधी योजनाओं पर चर्चा 🤗
12. अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से- (जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय निर्माण योजना मेड बंधन चेक डैम तालाब नवीनीकरण और गहरीकरण साथ ही अन्य विकास संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।) 🤗
इस ग्राम सभा में समुदाय और पंचायत के कार्यों के संदर्भ में भी चर्चा की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.