Type Here to Get Search Results !

26 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली ग्रामसभा का एजेण्डा

26 जनवरी 2023 के उपलक्ष्य में 24, 25 जनवरी 2023 तथा 27,28 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाली ग्रामसभा का एजेण्डा निम्नानुसार है :-
1. नशे के दुष्परिणामों को अवगत कराना ।
2. उभयलिंगी व्यक्तियों (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 तथा नियम 2020 का व्यापक प्रचार-प्रसार ।
3. निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना एवं चिकित्सक की अनुशंसा से निःशक्त कृत्रिम अंग सहायक उपकरणों के प्रदाय के संबंध मे ।
4. विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं, आर्थिक सहायता, विवाह ( मुख्यमंत्री कन्या/निकाह / कल्याणी) योजना में लाभ लेने वाले हितग्राहियों की सूचियों का वाचन |
5. नवगठित स्थानीय निकाय स्तर पर जैवविविधता प्रबंधन समितियों का पुनर्गठन तथा सक्रियकरण । 
6.स्थानीय निकाय ( ग्राम पंचायत /जनपद पंचायत) लोक जैवविविधता पंजी अद्यतनीकरण कार्य में जैवविविधता प्रबंधन समितियां व स्थानीय समुदाय का योगदान |
7. शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम सभा के समक्ष रखना । 
8. शुद्ध पेयजन की नियमित उपलब्धता तथा नल-जल योजना के रख-रखाव की व्यवस्था संबंधी चर्चा ।
9. कुपोषण मुक्त ग्राम पर चर्चा ।
10. ग्राम में किशोरियों की सुरक्षा एवं बाल हितैषी ग्राम पंचायत एवं महिला सशक्तिकरण पर चर्चा |
11. ग्राम गौरव दिवस कार्यक्रम पर चर्चा।
12. मिशन अंत्योदय सर्वे के सत्यापन पर चर्चा ।
13. कोविड-19 के बचाव हेतु समस्त सावधानियों के अनुसरण पर चर्चा | 
14.अन्य विषय अध्यक्ष / सरपंच/मुखिया की अनुमति से ।

ग्राम सभाओं के आयोजन के दौरान कोविड-19 (कोरोना महामारी) के संबंध मे शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें तथा ग्राम सभा बैठक की वीडियोग्राफी की जाए, भले ही वह मोबाईल रिकार्डिंग के माध्यम से हो।

आदेश संलग्न हैं - 👇👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.