Type Here to Get Search Results !

परिवार की राशन पर्ची बनना हुआ आसान 🤗 । अब यह लोग भी बना सकते हैं अपनी राशन पर्ची या खाद्यान्न पर्ची

अब मध्यप्रदेश में लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत बनने वाली राशन पर्ची या खाद्यान्न पर्ची बहुत आसान हो गया इसमें निम्न श्रेणी के व्यक्ति अपने परिवार की राशन पर्ची या खाद्यान्न पर्ची राष्ट्रीय खाद्य अधिनियम के अंतर्गत बनवा सकते हैं, परंतु राशन पर्ची या खाद्यान्न पर्ची बनवाने के लिए उन्हें निम्न श्रेणी में से किसी एक श्रेणी का दस्तावेज होना अनिवार्य रहेगा इसके अलावा वे राशन पर्ची या खाद्यान्न पर्ची नहीं बनवा सकते -
नोट:- पात्रता की 28 श्रेणी निम्नानुसार है।
01 बी.पी.एल कार्ड धारक
02 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनर
03 मंदबुद्धि / बहुविकलांग के व्यक्ति
04 पंजीकृत चालक-परिचालक
05 साइकिल रिक्शा एवं हाथ ठेला चालक कार्ड धारक 
06 शहरी घेरुलू कामकाजी महिला कार्ड धारक
07 केशशिल्पी कार्ड धारक
08  हम्माल एवं तुलावटी योजना कार्ड धारक
09  होकर (फेरीवाला) कार्ड धारक
10 बुनकर एवं शिल्पी
11 बीड़ी श्रमिक
12 वनधिकार प्राप्त पट्टाधारी
13 भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल कार्ड धारक
14 मजदूर सुरक्षा कार्ड धारक
15 भूमिहीन कोटवार
16 प्रतिरक्षा समझोता
17 बंद पड़ी मिलों में पूर्व नियोजित श्रमिक
18 मछुआरों कार्ड धारक
19 ए.ए.वाय कार्ड धारक परिवार
20 |वृद्धाश्रम
21 अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति जाति प्रमाण पत्र है, पात्र होने निधारित प्रारूप में घोषणा पत्र दिया है। 
22 अनुसूचित जाति के व्यक्ति -जाति प्रमाण पत्र है, पात्र होने निधारित प्रारूप में घोषणा पत्र दिया है
23 दिव्यांगजन
24 अर्ध-घुमक्कड़ जाति के परिवार
25 मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना में सम्मिलित परिवार
26 ट्रांसजेंडर्स/ उभयलिंग व्यक्ति
27 कुष्ठ रोग पीडित व्यक्ति
28 अन्य वंचित वर्ग के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में निवासरत परिवार। 

अगर आप इन उपरोक्त श्रेणियों में की पात्रता रखते हो तो आप अपनी अपनी ग्राम पंचायत में कुछ दस्तावेजों के साथ राशन पर्ची या खाद्यान्न पर्ची बनवाने का आवेदन कर सकते हो ।

नोट :- आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है-
01 खाद्यान्न पर्ची या राशन पर्ची बनवाने का आवेदन फार्म की फोटो कॉपी
02 परिवार में सम्मिलित सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
03 समग्र परिवार आईडी की फोटो कॉपी
04 जो 28 श्रेणी ऊपर बताई गई है उसमें से अगर आप किसी श्रेणी से हो तो उस श्रेणी का प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी

इन उपरोक्त दस्तावेजों के साथ आप अपनी ग्राम पंचायत में अपना आवेदन कर सकते हैं जिसके दौरान बहुत जल्द आपकी खाद्यान्न पर्ची या राशन पर्ची बना दी जाएगी। 
अगर यहां लेख आपको पसंद आए तो कमेंट करके जरूर बताना🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.