Type Here to Get Search Results !

How To Send Money On WhatsApp | WhatsApp Payment Kaise Chalu Karen

हेलो दोस्तों,
इस लेख में बताया गया है कि आप व्हाट्सएप के द्वारा यूपीआई के माध्यम से या क्यूआर कोड स्कैन करके किसी को भी पेमेंट कैसे कर सकते हो.
यह जानने के लिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढियेगा.
WhatsApp पर सबसे पहले आपको यूपीआई को लिंक करना होगा, उसके लिए आपको अपना WhatsApp Open करना है, WhatsApp Open करने के पश्चात कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा.
यहां पर आपको 3dot पर Click करना है - जैसा इस चित्र में बताया गया है. ✔️🤗
जिसके पश्चात आपके सामने यहां पर Payment का option  दिखाई देगा - 
जिस पर आपको Click कर देना है .
आप जैसे ही Click करोगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा, यहां पर आपको Continue पर Click करना है -
उसके पश्चात आप जैसे ही Continue पर Click करोगे, आपके सामने WhatsApp के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश दिखाई देंगे  -
जिसको आप को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है,
सभी दिशानिर्देशों को पढ़ने के पश्चात Accept and Continue पर Click करना है  - 
आप जैसे ही यहां पर Click करोगे ,आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा । 🤗
यहां पर सभी प्रकार की बैंकों के नाम दिए हुए हैं ,इसमें से आपको अपनी बैंक को चयन करना है, और फिर उस पर Click कर देना है - 
आप जैसे ही उस पर Click करोगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटर फेस दिखाई देगा यहां पर आप को VERIFY के ऑप्शन पर Click कर देना है -
फिर आपको यहां पर Allow कर देना है - 
जिसके बाद VERIFY पर पुनः Click करना है आप जैसे ही यहां पर Click करोगे  - 
यहां पर आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा - 
आपको कुछ देर प्रतीक्षा करनी है,जिसके बाद आपका व्हाट्सएप यूपीआई से लिंक हो जाएगा,
Note - इस बीच आपके मोबाइल में जिस नंबर से आप यूपीआई के लिए रजिस्टर कर रहे हो उसमें मेन बैलेंस होना आवश्यक है,
इसी के साथ आप जिस नंबर से व्हाट्सएप चलाते हो वह नंबर भी बैंक में रजिस्टर होना आवश्यक है तभी आप यहां पर अपना बैंक अकाउंट जोड़ सकते हो,इसके पश्चात यदि आप किसी को पेमेंट भेजना चाहते हो तो यहां पर आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे - 
जिसमें पहला विकल्प होगा यूपीआई आईडी पर भेजें -
और दूसरा विकल्प होगा क्यूआर कोड स्कैन करके यूपीआई का उपयोग कर पेमेंट भेजें - 
इस लेख में आपको दोनों विकल्पों के माध्यम से पेमेंट भेजने के बारे में बताऊंगा🤗 - 
सबसे पहले अगर आप स्कैन करके पैसे भेजना चाहते हो तो यहां Click कीजिए - 
क्यूआर कोड पर जैसे ही आप Click करोगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा यहां पर आपको कंटिन्यू कर देना है - 
कंटिन्यू करने के बाद यहां पर अलाव पर Click कर देना है -✔️
जिसके पश्चात किसी भी क्यूआर कोड पेटीएम ,फोन पे या गूगल पे या अन्य क्यूआर कोड को स्कैन करके आप उस पर पैसे भेज सकते हो.
जैसा कि मैं फोन पे का क्यूआर कोड स्कैन कर रहा हूं ✔️
जिसके बाद कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा,यहां पर आप कितने रुपए का पेमेंट करना चाहते हो वहां दर्ज कर देना है ✔️
उसके बाद नेक्स्ट पर Click करना है -
नेक्स्ट पर Click करने के बाद कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा ,यहां आपको सेंड पेमेंट पर Click कर देना है -
जिसके बाद यहां पर आपको अपना यूपीआई पिन नंबर दर्ज करना है और यूपीआई पिन दर्ज करने के बाद राइट के चिन्ह पर Click कर देना है - 
जैसे ही आप यहां पर Click करोगे -
अगर आपने उपरोक्त सभी तरीकों को सही से किया है, तो आपका पेमेंट सफलतापूर्वक भेजा जा चुका जायेगा 🤗
जिसके पश्चात कुछ इस प्रकार का इंटर फेस दिखाई देगा - ✔️

यदि आप यूपीआई के जरिए पेमेंट करना चाहते हो तो  आपको अपने व्हाट्सएप के मेन पेज पर आना है.
यहां पर आप जिसको पेमेंट भेजना चाहते हो उसके नंबर या नाम पर Click कर देना है  - 
जिसके बाद आपको यहां पर रुपए का आइकॉन दिखाइए देगा इस पर आपको जस्ट Click कर देना है -
फिर आपके सामने Send Money To UPI id  का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको Click कर देना है -
अगर आपके पास UPI id  है तो वहां UPI id  यहां दर्ज कर देना है - 
उसके बाद VERIFY पर Click कर देना है.
UPI id VERIFY  होने के बाद आप आसानी से WhatsApp के माध्यम से किसी को भी UPI Id के माध्यम से Payment भेज सकते हो .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.