अपने मोबाइल से जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव प्रोत्साहन योजना के लाभार्थी महिलाओं की लिस्ट निकालने के लिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढियेगा।
इस पेज पर पहुंचने के लिंक आपको यहां क्लिक करना है - संस्थागत प्रसव प्रोत्साहन योजना के लाभार्थी महिलाओं की लिस्ट चेक करें 📲
यहां क्लिक करने के पश्चात कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा -✔️
यहां पर आपको सबसे पहले अपने जिले का चयन कर लेना है -✔️
जिले का चयन करने के लिए यहां क्लिक कीजिए -✔️
आप जैसे ही यहां पर क्लिक करोगे आपके सामने मध्य प्रदेश के अंतर्गत जितने भी जिले हैं उन सभी जिलों के नाम दिखाई देंगे -✔️
इसमें से आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक कर देना है -✔️
इसके पश्चात आपको स्थानीय निकाय का चयन करना है जिसके लिए यहां क्लिक कीजिए -✔️
आप जैसे यहां पर क्लिक करोगे आपके सामने आपने जिस जिले का चयन किया था उस जिले के अंतर्गत जितने भी स्थानीय निकाय है उनके नाम की लिस्ट दिखाई देगी -✔️
इसमें से आपको अपने स्थानीय निकाय के नाम पर क्लिक कर देना हैं -✔️
फिर यहां पर आपको कैप्चा फिल करना है -✔️
और कैप्चा फिल करने के पश्चात रिपोर्ट देखें पर क्लिक कर देना है -✔️
आप जैसे ही रिपोर्ट देखें पर क्लिक करोगे आपके सामने जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव प्रोत्साहन योजना के लाभार्थी महिलाओं की लिस्ट कुछ इस प्रकार दिखाई देगी-✔️
यह लिस्ट उन महिलाओं की होगी जिनको इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि का भुगतान किया जा चुका हैं-✔️
इस योजना के अंतर्गत अगर लाभार्थी महिला ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत है तो उन्हें ₹10600 की राशि का भुगतान किया जाता है -🤑✔️
और यदि लाभार्थी महिला शहरी क्षेत्र में निवासरत है तो उन्हें ₹11000 का भुगतान किया जाता है-🤑✔️
इसी के साथ लाभार्थी महिला को जननी सुरक्षा योजना का लाभ भी दिया जाता है -✔️
कुल मिलाकर लाभार्थी महिला को ₹12000 का भुगतान किया जाता है-🤑✔️

🙏Thanks for suggestion 🙏