Type Here to Get Search Results !

Jankalyan Sambal Yojana Mein Shramik panjiyan Karen

इस लेख के माध्यम से मैं आज आपको बताने वाला हूं कि आप अपने मोबाइल से जनकल्याण संबल योजना में अपना पंजीयन या संबल कार्ड बनाने के लिए अपना आवेदन कैसे कर सकते हो ?
यहां जानने के लिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढियेगा। 
संबल योजना के अंतर्गत श्रमिक पंजीयन करने के लिए यहां क्लिक करें - जनकल्याण (संबल) योजना  
यहां क्लिक करने के पश्चात कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा-
यहां पर आपको सबसे पहले 9 अंकों की समग्र सदस्य आईडी दर्ज करनी है-
उसके बाद यहां पर अपने परिवार की समग्र परिवार आईडी दर्ज करनी है-
फिर केप्चा फिल करना है -
और खोजें पर क्लिक कर देना है -
आप जैसे ही खोजें पर क्लिक करोगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा  -
यहां पर आपको सेंड एनीवे पर क्लिक कर देना है -
आप जैसे ही इस पर क्लिक करोगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा -
यहां पर अगर आप की समग्र सदस्य आईडी में आधार ईकेवाईसी नहीं हुआ है तो उसके लिए यहां लेख जरूर पढ़े - समग्र आईडी में आधार Ekyc करें 
आप आसानी से इस लेख को पढ़कर समग्र सदस्य आईडी में आधार ईकेवाईसी कर सकते हो । 🤗
अगर आपने पहले से आधार ईकेवाईसी कर लिया है तो आपको ओके पर क्लिक कर देना है -
जिसके पश्चात कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा-
यहां पर आपको समग्र आईडी और
आधार अनुसार 
श्रमिक की जानकारी दिखाई देगी . यहां पर आपको नीचे स्क्रोल करना है,आप जैसे ही नीचे स्क्रोल करोगे उसके पश्चात आपको श्रमिक के प्रकार का चयन करना है जिसके लिए यहां क्लिक कीजिए -
यहां पर श्रमिक के सभी प्रकार के नाम दिखाई देंगे जिसमें से आपको श्रमिक के प्रकार के नाम पर क्लिक कर देना है -
इसके पश्चात यहां पर क्लिक करना है यहां पर आपको श्रमिक की शिक्षा के स्तर के बारे में पूछा जाएगा -
जिसमें से आपको अपनी शिक्षा के स्तर पर क्लिक कर देना है -
इसके इसके पश्चात आपको श्रमिक के व्यवसाय का चयन करना है जिसके लिए यहां क्लिक कीजिए -
यहां पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने सभी प्रकार के व्यवसाय के नाम दिखाई देंगे इसमें से आपको अपने व्यवसाय के नाम पर क्लिक कर देना है -
फिर आपको इस वर्ष में व्यवसाय में नियोजित कार्य दिवस को यहां पर लिखना है -
उसके पश्चात अगर आप व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना प्राप्त करना चाहते हो तो YES पर क्लिक कर देना है -
अन्यथा अगर आप व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना प्राप्त नहीं करना चाहते हो तो NO पर क्लिक कर देना है -
में व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना प्राप्त करना चाहता हूँ, जिसके लिए YES पर क्लिक करता हूँ -
YES पर क्लिक करने के पश्चात यहां पर आपसे आपका व्हाट्सएप नंबर पूछा जाएगा ,आपको यहां पर अपना व्हाट्सएप नंबर दर्ज कर देना है -
फिर आपको यहां पर क्लिक करना है -
अगर आप आयकर दाता है तो हां पर क्लिक कर देना है -
अगर आप आयकर दाता नहीं है तो नहीं पर क्लिक कर देना है -
इसके पश्चात यहां पर क्लिक करना है -
अगर आपके पास 1 हेक्टेयर से अधिक भूमि है तो हां पर क्लिक कर देना है -
अगर आपके पास 1 हेक्टेयर से कम भूमि है तो नहीं पर क्लिक कर देना है -
इसके पश्चात आपको नीचे स्क्रोल करना है आप जैसे नीचे स्क्रोल करोगे यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दिखाई देगा और 
इसी के साथ आपके परिवार के जितने भी सदस्य समग्र पोर्टल पर पंजीकृत है उनकी जानकारी दिखाई देगी -
यहां पर आपको नीचे स्क्रॉल करना है जिसके पश्चात यहां पर मुख्य रूप से तीन विकल्प होंगे -
तीनों विकल्प को आप को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है और उनके सामने टिक लगा देना है -
आप जैसे ही तीनों विकल्प पर टिक लगा देते हो आपके आपके सामने आवेदन सुरक्षित करें का विकल्प होगा जिस पर आप को क्लिक कर देना है -
इसके पश्चात जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत आपका आवेदन जमा हो जाएगा -
यहां पर आपको आपका आवेदन क्रमांक दिखाई देगा -
जिसको आप को कॉपी कर लेना है यहां आवेदन क्रमांक आपको एसएमएस के द्वारा भी मिल जाएगा ।🤗
अगर आपका आवेदन स्वीकृत होता है तो आपका जल्द ही जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत संबल कार्ड बन जाएगा ! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.