हेलो दोस्तों,
आज के इस लेख के माध्यम से बताया गया है कि आप किसी भी राज्य के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धापेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना , इसी के साथ राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के हितग्राहियों की लिस्ट कैसे निकाल सकते हो ?🤔
के बारे में बताया गया है .🤗
इन योजनाओं की लिस्ट निकालने के लिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पडियेगा ताकि आप आसानी से इन योजनाओं के हितग्राहीयो की लिस्ट निकाल सको. 🤗
इस पेज पर पहुंचने के लिंक आपको इस यहां क्लिक करना है - NSAP pension Portal
इस पर क्लिक करनें के पश्चात कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस निकल कर आएगा.
यहां पर आपको सर्वप्रथम अपने राज्य का चयन कर लेना है राज्य का चयन करने के लिए सिलेक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए - जैसा ईस चित्र में बताया गया है 🤗
आप जैसे ही यहां पर क्लिक करोगे आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देगी इसमें से आपको अपना राज्य का चयन कर लेना है-
इसके पश्चात आपको सेकंड ऑप्शन स्कीम का दिखाई देगा - जैसा ईस चित्र में बताया गया है 🤗
यहां पर आप जैसे ही क्लिक करोगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा.
यहां पर
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धापेंशन योजना
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
साथ ही
- राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना की लिस्ट दिखाई देगी
इसमें से आपको ऑल स्किन पर क्लिक कर देना है - जैसा ईस चित्र में बताया गया है 🤗
उसके पश्चात यहां पर कैप्चा फिल करना है - जैसा ईस चित्र में बताया गया है 🤗
और
सबमिट कर देना है.
आप जैसे ही सबमिट करोगे आपके सामने ,आपको उस राज्य, जिस राज्य का अपने चयन किया था,उसके अंतर्गत जितने भी जिले हैं ,उनकी लिस्ट यहां दिखाई देगी
यहां पर आपको अपने जिले का चयन कर लेना है - जैसा ईस चित्र में बताया गया है 🤗
आप जैसे ही अपने जिले का चयन करोगे ,आपके सामने आपने जिस जिले का चयन किया था, उस जिले के अंतर्गत जितने भी तहसील या ब्लॉक है उसके लिस्ट यहां पर दिखाई देगी
इसी के साथ आपको दो ऑप्शन और दिखाई देंगे
जिसमें पहला ऑप्शन होगा ग्रामीण क्षेत्र
मैं इस लेख में ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत हितग्राहियों की लिस्ट निकालने वाला हूं
इसलिए मैं ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत जनपद या तहसील का चयन करता हूं-
उसके पश्चात कुछ इस प्रकार का इंटरफेस निकल कर आएगा यहां पर आपको उस जनपद या तहसील के अंतर्गत जितने भी ग्राम पंचायत या वार्ड लगते हैं उनकी लिस्ट यहां पर दिखाई देगी - जैसा ईस चित्र में बताया गया है 🤗
इसमें से आपको अपनी ग्राम पंचायत पर क्लिक कर देना है 🤗
जिसके पश्चात आपके सामने उस पंचायत के अंतर्गत जितने भी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना इसी के साथ
राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के जितने भी हितग्राही है और उनको लाभ मिल रहा है उनकी जानकारी दिखाई देगी - जैसा ईस चित्र में बताया गया है 🤗
जिसमें मुख्य रुप से स्वीकृत ऑर्डर
हितग्राही का नाम
हितग्राही के पिता या पति का नाम
उसकी उम्र और उसका जेंडर
इसी के साथ उसको किस योजना का लाभ मिल रहा है उसकी जानकारी दिखाई देगी.
आप इस लिस्ट को आसानी से प्रिंट भी कर सकते हो.🤗 जिसके लिए आपको प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से इसका प्रिंट निकाल सकते हो।

🙏Thanks for suggestion 🙏